/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-58.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में बड़े दिग्गज नेताओं के दौरे भी हो रहे हैं वहीं कुछ नेताओं के दौर प्रस्तावित भी हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी भी सितबंर माह में अब दो बार छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
NTPC के विकास कार्यों का होगा शुभारंभ
पीएम कल यानी 14 सितंबर को रायगढ़ आ रहे हैं। वहीं 28 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के समापन पर भी पीएम आएंगे। पीएम मोदी कोडातराई में रेलवे और NTPC के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
परिवर्तन यात्रा की शुरूआत
बीजेपी ने दंतेवाडा से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत कर दी हैं। ये यात्रा करीब 1 हजार 728 किलो मीटर की होगी। जो 90 विधानसभा सीटों में से करीब 87 सीट को कवर करेगी।16 दिन की इस पूरी यात्रा में करीब 45 आम सभाएं और 32 स्वागत सभाएं भी होंगी। वहीं परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 16 सितम्बर को शुरू होगा। जिसको बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-3-1-859x540.jpg)
एक लाख कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट
बीजेपी की राज्य इकाई को कार्यक्रम अधिक प्रभावी बनाने के लिए टारगेट भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है की पीएम के कार्यक्रम में एक लाख कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की जिम्मेदारी पार्टी को मिली है। पीएम के कार्यक्रम से पहले राज्य में तैयारियां का जायजा लेने देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुक मंडाविया भी आ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे AAP नेता
रायपुर। वहीं एक बार फिर से प्रदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आने वाले हैं। 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। केजरीवाल जगदलपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और मान ने 2 जुलाई को बिलासपुर में बड़ी सभा की थी।
भी पढ़ें:
Sunny Deol Video: वेकेशन मनाने अमेरिका निकले सनी देओल, दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर
MP News: NGT का बड़ा फैसला, अब एमपी में नहीं चलेंगे क्रूज और मोटर बोट, लगाई रोक
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, जगदलपुर न्यूज, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विजिट, अरंविद केजरीवाल, Chhattisgarh News, Raipur News, Jagdalpur News, PM Modi Chhattisgarh Visit, Arvind Kejriwal
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें