Advertisment

Ayodhya Dham: पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सिंधिया बोले- हवाई अड्डा परियोजना का होगा विस्तार

Ayodhya Dham: इस दौरान पीएम मोदी (Ayodhya Dham) जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वे यहां पर रोड शो भी करने वाले हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Ayodhya Dham: पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सिंधिया बोले- हवाई अड्डा परियोजना का होगा विस्तार

नई दिल्ली। 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने वाले हैं। मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी (Ayodhya Dham) नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। 30 दिसंबर को पीएम के स्वागत के लिए आसपास से भी लोग आने वाले हैं।

Advertisment

रोड में शामिल होंगे मोदी

इस दौरान पीएम मोदी (Ayodhya Dham) जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वे यहां पर रोड शो भी करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

संबंधित खबर: Ayodhya Dham: अयोध्या स्टेशन का बदला नाम, 30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 

सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी

लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

Advertisment

सिंधिया ने कहा ऐतिहासिक दिन होगा 30 दिसंबर

सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि कल का दिन अयोध्या हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे का दूसरे चरण में व्यापक विस्तार किया जाएगा और रनवे की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी।

संबंधित खबर: MP Elections 2023: 21 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा आमंत्रण

पीएम नए एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने अयोध्या हवाई अड्डे का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। सिंधिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी आने वाले दिनों में बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘देशभर में नागर विमानन क्षेत्र के लिए व्यापक क्षमता है और विशेष रूप से अयोध्या के लिए भी ऐसा है जो हमारे दिलों में धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बसी है।’’

Advertisment

हवाई अड्डा परियोजना का होगा विस्तार

सिंधिया के अनुसार, दूसरे चरण में हवाई अड्डा परियोजना का व्यापक विस्तार किया जाएगा और इसे 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्र से बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर का किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3,750 मीटर कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पर्याप्त है।’’ अयोध्या में अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

10 लाख यात्रियों के लिए होंगी सुविधाएं

हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार रहेगा। सिंधिया ने कहा, ‘‘कल जब प्रधानमंत्री अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे तो यह दिन न केवल नागर विमानन के लिए, न केवल अयोध्या शहर के लिए, न केवल उत्तर प्रदेश के लिए, न केवल भारत के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है जो हिंदुत्व के प्रति हमारी अंतरात्मा की जीवंतता और प्रतिबद्धता में भरोसा रखते हैं।’’

ये हो सकता है एयरपोर्ट का नाम

एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या हवाई अड्डे का नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ होगा और इस संबंध में अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है। इस महीने की शुरुआत में इंडिगो एयरलाइन ने कहा था कि वह 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे तक उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी और व्यावसायिक सेवाएं छह जनवरी से प्रारंभ होंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

29 Dec 2023 Rashifal: आज मकर राशि के जातकों को मिल सकती है बड़ी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Aaj Ka Shubh Kaal – 29 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की तृतीया तिथि (शुक्रवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल   

Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

CG News: छत्‍तीसगढ़ के इस जिले में बनेगा BCCI का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जल्‍द शुरु होगा निर्माण

Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया PM Modi Ayodhya Visit पीएम मोदी अयोध्या विजिट Ayodhya Dham Junction New Airport Ayodhya अयोध्या धाम जंक्शन नया एयरपोर्ट अयोध्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें