Advertisment

PM Modi Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना और राजस्थान दौरा, इतने करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

author-image
Bansal news
PM Modi Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना और राजस्थान दौरा, इतने  करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर, यूपी के गोरखपुर और वाराणसी के शुक्रवार के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल और राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर जा रहे हैं। सुबह करीब 10.45 बजे पीएम मोदी वारंगल पहुंचेंगे। वहीं, शाम करीब 4.15 मिनट पर उनका बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है।

Advertisment

तेलंगाना और राजस्थान  कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण

तेलंगाना और राजस्थान में मोदी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। तेलंगाना के वारंगल में मोदी करीब 6100 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 5500 करोड़ की लागत वाली 176 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स हैं।

रेलवे विनिर्माण इकाई का भी शिलान्यास

पीएम मोदी हाइवे प्रोजेक्ट्स के अलावा 500 करोड़ की लागत से काजीपेट में रेलवे विनिर्माण इकाई का भी शिलान्यास करने वाले हैं। इसकी लागत 500 करोड़ से ज्यादा है। इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के वैगन बनाने की क्षमता बढ़ेगी। यह संयंत्र नए तकनीकी मानकों और सुविधाओं, जैसे वैगनों की रोबोटिक पेंटिंग, अत्याधुनिक मशीनरी और सामग्री भंडारण और रखरखाव की आधुनिक सुविधा से भरा-पूरा होगा।।

इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही काजीपेट के आसपास इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयों के विकास में भी मदद मिलेगी। कुल मिलाकर तेलंगाना में केंद्र सरकार का ये आने वाले समय में बहुत ही अहम प्रोजेक्ट साबित होने जा रहा है।

Advertisment

बीकानेर में पीएम मोदी 24300 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास  करेंगे

वहीं, राजस्थान के बीकानेर में पीएम मोदी 24300 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 6 लेन वाले अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का खंड भी है। राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे का 500 किलोमीटर का खंड है।

हनुमानगढ़ से जालोर जिले तक ये फैला है। इस एक्सप्रेसवे के हिस्से को 11125 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी इलाके में बिजली से संबंधित 10950 करोड़ के अंतर राज्य ट्रांसमिशन लाइन के पहले चरण का भी लोकार्पण करने वाले हैं।

Advertisment

बीकानेर में 30 बेड वाले ईएसआई अस्पताल का भी मोदी लोकार्पण करेंगे। वहीं, बीकानेर रेलवे स्टेशन के फिर से विकास का शिलान्यास और 43 किलोमीटर लंबे चुरू-रतनगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला भी वो रखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें :

Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, जानें आईएमडी का नया अपडेट

Maharashtra News: मुख्यमंत्री और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द शुरू होगी : नार्वेकर 

Advertisment

Maharashtra News: मुख्यमंत्री और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द शुरू होगी : नार्वेकर 

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

CG News: OLX पर किराए के लिए दिया विज्ञापन, ठगों ने खाते से उड़ाये रूपए

PM Modi पीएम मोदी rajasthan राजस्थान तेलंगाना telangana bikaner बीकानेर where is modi warangal 30000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट kazipet mega projects worth 30000 crore modi visit काजीपेट वांरगल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें