/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-Tamilnadu-Visit.jpg)
PM Modi Tamilnadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों तक तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का विभिन्न मंदिरों का दौरा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले हो रहा है, जिसमें उनके साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
वह आज सुबह करीब 11 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी मंदिर में विभिन्न विद्वानों से कंबा रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1748594270645477404
PM मोदी की विजिट से जुड़ी यह जानकारी PMO ने शेयर की है। श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़े हैं। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री उन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं, जिनका जिक्र रामायण में है।
आज इन मंदिरों में जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज 20 जनवरी की सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा पाठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह रामेश्वरम पहुंचेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1748590750516834486
यहां श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पीएम मोदी दर्शन और पूजा करेंगे। इस मंदिर में भी पीएम मोदी 'श्री रामायण पारायण' कार्यक्रम में भाग लेंगे।'
इस कार्यक्रम में आठ अलग-अलग पारंपरिक मंडलियां संस्कृत, अवधी, कश्मीरी, गुरुमुखी, असमिया, बांग्ला, मैथिली और गुजराती में रामकथा (श्री राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग का वर्णन) का पाठ करेंगी।
पीएम मोदी श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्वरम में प्रधानमंत्री भजन संध्या में भी शामिल होंगे।
संबंधित खबर:
21 को जाएंगे धनुषकोडी
पीएम मोदी 21 को धनुषकोडी के कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। धनुषकोडी के पास मोदी अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।
यह भी पढ़ें:
Ayodhya Travel Guide: रामलला का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं आप भी अयोध्या, इस तरह प्लान करें यात्रा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें