वाराणसी (उप्र। (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 1,583 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु–स्तरीय ‘पार्किंग’, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन-लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया। ये लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं हैं।
Prime Minister Narendra Modi inaugurate various development projects worth over Rs 1500 crores in Varanasi.
Key projects include multi-level parking at Godaulia, Ro-Ro Vessels for tourism development and three-lane flyover bridge on the Varanasi-Ghazipur Highway. pic.twitter.com/6sh9vtKTHq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2021
प्रधानमंत्री ने लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखी। इनमें ‘सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे ।
Kashi has shown that it doesn't stop or get tired even in difficult times. The past few months have been very difficult for the entire mankind. But entire UP, including Kashi, faced the mutating and dangerous form of Coronavirus with all its might: PM Narendra Modi in Varanasi pic.twitter.com/s12MNf74S5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2021
प्रधानमंत्री दोपहर के बाद अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके बाद वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे।
Centre has recently taken a major decision to empower agriculture infrastructure. The Rs 1 Lakh Crore special fund set up for the modern agriculture infrastrcuture will benefit our agriculture mandis too. This is a major step towards making the nation's mandi system modern: PM pic.twitter.com/zj9II6lQ2m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2021