Advertisment

New Vande Bharat Train: PM मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, MP में यहां से होगा संचालन

PM Modi Flag Off 4 Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। लखनऊ, खजुराहो, बेंगलुरु और फिरोजपुर रूट पर ये नई वंदे भारत ट्रेने चलेंगी।

author-image
Shaurya Verma
pm-modi-varanasi-vande-bharat-express-route-timing-details hindi news zxc


हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने 4 नई वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
  • लखनऊ, खजुराहो, बेंगलुरु और फिरोजपुर रूट पर चलेगी ट्रेनें
  • तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर देगा नया रेल नेटवर्क
Advertisment

PM Modi Flag Off 4 Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से देश की चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाई। यह कदम भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा, साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक शहरों के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

https://twitter.com/ani_digital/status/1986997363358269900

4 नई वंदे भारत ट्रेनें इन रूट पर शुरू की गई - लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस।

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Lucknow–Saharanpur Vande Bharat Express) 

Advertisment

publive-image

यह ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेगी और लगभग 7 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी। इससे यात्रियों को लगभग 1 घंटे का समय बचत होगा। यह ट्रेन लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।

इस नई Vande Bharat Express से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand) के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे हरिद्वार (Haridwar) तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (Varanasi–Khajuraho Vande Bharat Express)

Advertisment

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगी। मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यह लगभग 2 घंटे 40 मिनट कम समय में यात्रा पूरी करेगी।

इस ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) के बीच यात्रा आसान होगी। धार्मिक यात्राओं और पर्यटन को इससे बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Ernakulam–Bengaluru Vande Bharat Express)

Advertisment

दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ा बदलाव लाएगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम (Ernakulam) और बेंगलुरु (Bengaluru) के बीच सफर को मात्र 8 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी, जिससे यात्रियों का लगभग दो घंटे से ज्यादा समय बचेगा।

यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख आईटी हब्स (IT Hubs) और कमर्शियल सेंटर्स (Commercial Centers) को जोड़ेगी, जिससे नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और पर्यटकों को तेज, आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा का नया विकल्प मिलेगा।

फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Firozpur–Delhi Vande Bharat Express)

यह ट्रेन दिल्ली, बठिंडा, पटियाला और फिरोजपुर (Delhi–Bathinda–Patiala–Firozpur) के बीच चलेगी। यह अपने रूट पर सबसे तेज ट्रेन होगी, जो पंजाब और दिल्ली के बीच यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

इस Vande Bharat Express के शुरू होने से व्यापार, रोजगार और पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे। अब यात्रियों को आरामदायक और समय की बचत वाला सफर मिलेगा।

रेल नेटवर्क में आधुनिकता की दिशा में बड़ा कदम

प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम ‘न्यू इंडिया के मॉडर्न रेल नेटवर्क को सशक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल है। वंदे भारत ट्रेनें अब भारत की नई पहचान बन चुकी हैं — स्वदेशी तकनीक, अत्याधुनिक डिज़ाइन और तेज़ स्पीड के साथ यह ट्रेनें देश की विकास यात्रा की प्रतीक हैं।

Indian Railways Latest Updates vande bharat train route PM Modi Flag Off 4 Vande Bharat: PM Modi In Varanasi Vande Bharat Express Vande Bharat Train Timing PM Modi flags off 4 Vande Bharat trains Vande Bharat Express new routes 2025 Indian Railways modernization under PM Modi Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express Lucknow Saharanpur Vande Bharat Express Ernakulam Bengaluru Vande Bharat Express Firozpur Delhi Vande Bharat Express PM Modi railway projects Vande Bharat Express new routes High-speed trains in India High-speed train network India PM Modi Varanasi train flag off
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें