Advertisment

PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस का मेनू आया सामने, जानें डिनर पर PM मोदी को क्या-क्या परोसेंगे जाएंगे

author-image
Bansal news
PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस का मेनू आया सामने, जानें डिनर पर PM मोदी को क्या-क्या परोसेंगे जाएंगे

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उनके सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खास तैयारी की गई है। पीएम मोदी को परोसे जाने वाले व्यंजनों का मेन्यू सामने आ गया है। प्रधानमंत्री शाकाहारी हैं इसलिए उनके डिनर में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है।

Advertisment

ये मेनू हैं शामिल

पीएम मोदी के सम्मान में दिए जाने वाले स्टेट डिनर में लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, मेरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वाटरमेलन, टेंगी एवेकाडो सॉस और स्टफ्ड पोर्टेबिलो मशरूम्स जैसे व्यंजनों को शामिल किया गया है।

शेफ नीना कर्टिस, व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने मेनू तैयार किया है। इसमें भारत और अमेरिका दोनों देशों के व्यंजनों को शामिल किया गया है। कर्टिस ने कहा, "हम कुछ महीनों से स्टेट डिनर के लिए इस मेनू पर काम कर रहे हैं। प्रथम महिला और मैं रोमांचित हूं। मुझे विश्वास है कि हमने अपना मिजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।"

उन्होंने कहा कि वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि भारत अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है और इस प्रकार उन्होंने मेन्यू में मसालेदार बाजरा को शामिल किया है।

Advertisment

धानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उनके सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खास तैयारी की गई है। पीएम मोदी को परोसे जाने वाले व्यंजनों का मेन्यू सामने आ गया है। प्रधानमंत्री शाकाहारी हैं इसलिए उनके डिनर में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है।

ये मेनू हैं शामिल

पीएम मोदी के सम्मान में दिए जाने वाले स्टेट डिनर में लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, मेरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वाटरमेलन, टेंगी एवेकाडो सॉस और स्टफ्ड पोर्टेबिलो मशरूम्स जैसे व्यंजनों को शामिल किया गया है।

शेफ नीना कर्टिस, व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने मेनू तैयार किया है। इसमें भारत और अमेरिका दोनों देशों के व्यंजनों को शामिल किया गया है। कर्टिस ने कहा, "हम कुछ महीनों से स्टेट डिनर के लिए इस मेनू पर काम कर रहे हैं। प्रथम महिला और मैं रोमांचित हूं। मुझे विश्वास है कि हमने अपना मिजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।"

Advertisment

उन्होंने कहा कि वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि भारत अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है और इस प्रकार उन्होंने मेन्यू में मसालेदार बाजरा को शामिल किया है।

Bansal News हिंदी समाचार top news भारत सरकार US US President Joe Biden PM Modi US Visit Today Hindi News jill biden national breaking news Latestv news India Global HIndi Campaign नवीनतम टीवी समाचार compressed watermelon crisped millet cake grilled corn kernel salad lemon yogurt sauce marinated millet tangy avocado sauce and stuffed portobello mushrooms us's first lady jill biden
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें