Advertisment

PM Modi UP Visit: 20-21 नवंबर को लखनऊ दौरे पर पीएम, 56वें पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi UP Visit: 20-21 नवंबर को लखनऊ दौरे पर पीएम, 56वें पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा PM Modi UP Visit: PM to visit Lucknow on November 20-21, will participate in the 56th Director General of Police conference

author-image
Bansal News
PM Modi Inaugrate Today: रक्षा कार्यालय परिसर का  पीएम ने किया उद्घाटन, कहा ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर कर रहे फोकस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20-21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें ​​सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन संयुक्त प्रारूप में होगा। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर भाग लेंगे जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति 37 विभिन्न स्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे।

Advertisment

पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन में साइबर अपराध, डाटा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी रुचि दिखाई है। पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे शीर्ष पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख नीति-निर्धारण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का अवसर मिलता है।

प्रधानमंत्री की पहल पर 2014 से इस वार्षिक सम्मेलन को दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है। पहले यह परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था। वर्ष 2020 के डीजीपी सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया था जबकि 2014 में यह गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के धोर्डो, 2016 में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में मध्य प्रदेश स्थित टेकनपुर की बीएसएफ अकादमी, 2018 में गुजरात के केवड़िया और 2019 में पुणे स्थित आईआईएसईआर में आयोजित किया गया था।

Lucknow Modi Varanasi Visit PM Modi US Visit modi us visit lucknow visit pm modi in lucknow PM Modi lucknow Visit PM Modi UP Visit modi in lucknow modi lucknow visit modi lucknow visit today modi speech in lucknow PM Modi Varanasi Visit pm modi visits varanasi modi surprise visit modi to visit dhaka modi us visit 2021 modi visit varanasi pm modi kashi visit pm modi us visit 2021 pm modi's kashi visit pm narendra modi varanasi visit modi ji lucknow visit modi lucknow modi lucknow news modi lucknow rally live modi lucknow speech modi lucknow today modi visits us narendra modi lucknow pm modi jhansi visit pm modi lucknow pm modi lucknow entry pm modi lucknow news pm modi lucknow rally pm modi lucknow speech pm modi lucknow tour pm modi to visit up pm modi visit pm modi's lucknow visit pm modi's u.s visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें