Advertisment

किसानों को मोदी कैबिनेट की सौगात: धान, ज्वार, बाजरा सहित खरीफ की इन फसलों का बढ़ा MSP, जानें 5 बड़े फैसले

Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Union Cabinet Meeting

Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फैसले के तहत, 2025-26 के खरीफ सीजन के लिए एमएसपी को बढ़ाया गया है, जिसमें लगभग 2,07,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

Advertisment

किसानों को क्या मिलेगा?

Cabinet Meeting Decision

Cabinet Meeting Decision

- एमएसपी में बढ़ोतरी: खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसल के लिए बेहतर दाम मिलेगा।
- उत्पादन लागत पर 50% मार्जिन: सरकार ने उत्पादन लागत पर कम से कम 50% मार्जिन तय किया है, जिससे किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिलेगा।
- 14 फसलों के लिए एमएसपी: धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, रागी, दलहन, तिलहन, कपास जैसी 14 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है।

इन 14 फसलों की बढ़ी एमएसपी

फसलMSP 2024-25MSP 2025-26MSP कितनी बढ़ी
धान (सामान्य)2,3002,36969
धान (A ग्रेड)2,3202,38969
ज्वार (हाईब्रिड)3,3713,699328
ज्वार (माल्डंडी)3,4213,749328
बाजरा2,6252,775150
रागी4,2904,886596
मक्का2,2252,400175
तुअर/अरहर7,5508,000450
मूंग8,6828,76886
उड़द7,4007,800400
मूंगफली6,7837,263480
सूरजमुखी7,2807,721441
सोयाबीन4,8925,328436
तिल9,2679,846579
रामतिल8,7179,537820
कपास (मिडिल स्टेपल)7,1217,710589
कपास (लॉन्ग)7,5218,110589

सरकार का उद्देश्य

- किसानों की आय बढ़ाना: सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की आय बढ़े और उन्हें उनकी फसल का अच्छा दाम मिले।
- कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना: सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है।

Advertisment

संशोधित ब्याज अनुदान योजना (एमआईएसएस) को मिली स्वीकृति

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने संशोधित ब्याज अनुदान योजना (एमआईएसएस) के अंतर्गत ब्याज अनुदान (आईएस) घटक को जारी रखने की अनुमति दी है। इस योजना के लिए आवश्यक वित्तीय प्रावधानों को भी मंजूरी प्रदान की गई है। यह योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए किसानों को सस्ती ब्याज दर पर अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराना है।

इस योजना के तहत किसानों को केसीसी के माध्यम से अधिकतम ₹3 लाख तक के ऋण पर 7% की रियायती ब्याज दर दी जाती है। पात्र वित्तीय संस्थाओं को 1.5% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को प्रॉम्प्ट रिपेमेंट इंसेंटिव (PRI) के तहत 3% तक की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे उनकी प्रभावी ब्याज दर घटकर 4% रह जाती है। देशभर में वर्तमान में 7.75 करोड़ से अधिक केसीसी खाते मौजूद हैं। यह योजना किसानों, विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण के प्रवाह को बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कैबिनेट से मिली हाइवे और रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में कई प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम पोर्ट तक पहुंचने के लिए एक चार लेन हाईवे को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बाडवेल से नेल्लौर तक एक नया हाईवे बनाया जाएगा। तरलाम से नागदा रेल मार्ग की चार-लाइनिंग को भी स्वीकृति मिली है, जिसकी लंबाई 41 किलोमीटर होगी और इस पर लगभग ₹1,018 करोड़ की लागत आएगी। यह विस्तार मुंबई से दिल्ली के फ्रेट कॉरिडोर की क्षमता को भी बेहतर बनाएगा।

Advertisment

रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को हरी झंडी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय रेलवे की दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी है, जिनमें रतलाम-नागदा खंड पर तीसरी और चौथी रेल लाइन और वर्धा-बल्हारशाह खंड पर चौथी लाइन शामिल है। इन परियोजनाओं पर कुल अनुमानित खर्च ₹3,399 करोड़ होगा और इन्हें 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत बहु-मॉडल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से लाई गई हैं।

यह विस्तार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चार जिलों में फैला होगा और भारतीय रेलवे के नेटवर्क में लगभग 176 किलोमीटर की वृद्धि करेगा। इन परियोजनाओं से 784 गांवों को जोड़ा जाएगा, जिनकी कुल जनसंख्या लगभग 19.74 लाख है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Vijay Shah Controversy: मंत्री विजय शाह केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, SIT की रिपोर्ट पर होगी चर्चा

Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले एमपी के कैबिनेट मंत्री विजय शाह मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

PM Modi pm narendra modi union cabinet meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें