Advertisment

PM Modi: RBI की दो नई स्कीम हुई लांच, पीएम ने शुभारंभ करते हुए कही यह बात ..

PM Modi: RBI की दो नई स्कीम हुई लांच, पीएम ने शुभारंभ करते हुए कही यह बात .. PM Modi: Two new schemes of RBI were launched, PM said this while launching ..

author-image
Bansal News
PM Modi: RBI की दो नई स्कीम हुई लांच, पीएम ने शुभारंभ करते हुए कही यह बात ..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत बैंकिंग प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों... खुदरा प्रत्यक्ष योजना और केंद्रीय एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

Advertisment

मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार के पिछले सात साल के कार्यकाल के दौरान बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की पहचान पारदर्शी तरीके से हो रही है और समाधान और वसूली (रिकवरी) पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ता केंद्रित इन पहल का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे लोगों के लिए निवेश के रास्ते खुलेंगे और पूंजी बाजार तक उनकी पहुंच आसान और सुरक्षित हो सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे छोटे निवेशकों को सीधे सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार में निवेश का अवसर मिलेगा।’’ मोदी ने कहा कि निवेश सुगमता, बैंकिंग प्रणाली पर आम आदमी का भरोसा वित्तीय समावेशन और आसान पहुंच की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इससे पहले बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ाना है। इसके तहत खुदरा निवेशकों के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने का रास्ता खुल जायेगा।

पीएमओ ने कहा, ‘‘निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रखरखाव कर सकते हैं। यह सेवा नि:शुल्क होगी।’’ बयान के मुताबिक, एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाना है ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक नियम बना सके।

Advertisment

पीएमओ के मुताबिक, ‘‘इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-मेल और एक पता होगा, जहां ग्राहक अपनी शिकायतें दायर कर सकते हैं। ग्राहक एक ही स्थान पर अपनी शिकायत दे सकते हैं, दस्तावेज जमा कर सकते हैं, अपनी शिकायतों-दस्तावेजों की स्थिति जान सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं।’’

PM Modi pm narendra modi Modi Govt narendra modi modi business modi live modi live news Modi Speech modi speech today narendra modi interview narendra modi latest speech 2021 narendra modi youtube pm modi latest speech PM Modi Speech pm modi speech latest pm modi speech today PM Narendra Modi Speech pm narendra modi speech latest Prime Minister Narendra Modi banking RBI rbi news RBI New rules rbi new rules 2020 rbi new rules 2021 narendra modi live pm modi news Modi news Reserve Bank narendra modi news pm modi live RBI rules modi in usa pm modi's speech pm of india modi speech live pm modi in italy Banking and Loans banking loan functions of rbi functions of the rbi howdy modi Integrated Ombudsman Scheme Loans banking-loan business hindi news modi live speech modi speech at rbi modi's speech modinomics monetary policy of rbi pm modi addresses pm modi no. 1 leader in world pm modi rbi pm rbi retail direct scheme rbi act rbi banking awareness rbi bonds rbi direct new scheme RBI Direct Scheme rbi functions RBI Governor RBI Governor Shaktikanta Das rbi history RBI in News rbi latest rbi launch 2 schemes RBI monetary policy RBI MPC rbi mpc meet rbi origin rbi policy rbi retail direct rbi retail direct scheme rbi retail direct scheme 2021 rbi retail direct scheme hindi RBI Retail Direct Scheme News rbi retail direct scheme upsc rbi retails direct scheme rbi role RBI Scheme rbi schemes rbi upsc rbi’s retail direct scheme Reserve Bank of India for news Reserve Bank of India in News retail direct retail direct rbi retail direct scheme retail direct scheme by rbi schemes of government subsidiaries of rbi what is rbi retail direct scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें