Image Source: Twitter@ANI
PM Kisan Yojana: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में एक महीने से जारी किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Yojana) के तहत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त है। इस दौरान पीएम मोदी ने 6 राज्यों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया।
PM Narendra Modi releases Rs 18,000 crore as the next instalment under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme to over 9 crore farmers pic.twitter.com/3vxIAvgwF3
— ANI (@ANI) December 25, 2020
इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, पंजाब सहित कुछ किसान भाई-बहनों के मन में नए कानूनों को लेकर भ्रम पैदा हुआ है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वो इस आंदोलन को त्याग कर सरकार के वार्ता के निमंत्रण पर आएं। मुझे आशा है कि किसान नए कानून के मर्म और महत्व को समझेंगे और हम समाधान की ओर अग्रसर होंगे।
I appeal to the protesting farmers to end their protest and hold talks with the government. I hope they will understand the importance of the new farm laws, and the issue will be resolved soon: Union Agriculture Minister https://t.co/x3CstGwIoL pic.twitter.com/7DRAbKVcC9
— ANI (@ANI) December 25, 2020
किसानों को 4 महीने में मिलते हैं 2000 रुपये
बता दें कि, पीएम किसान योजना के माध्यम से मोदी सरकार हर चार महीने में किसानों के खातों में दो हजार रुपये की किस्त जमा करती है। सालभर में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों के लिए यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।