हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ जुलाई को तेलंगाना के वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी दी।
विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
रेड्डी ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर जाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक रूप से वारंगल में एक वैगन विनिर्माण इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है।
वारंगल शहर में वैगन विनिर्माण
उन्होंने ने कहा, “मैं नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से वारंगल के लोगों को बड़े हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि वारंगल शहर में वैगन विनिर्माण इकाई स्थापित की जा रही है।” रेड्डी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित की जाने वाली प्रस्तावित इकाई की क्षमता प्रति माह 200 वैगन बनाने की होगी।
वैगन विनिर्माण इकाई के लिएभूमि पूजन
साथ ही कहा कि इकाई की लागत, इसकी रोजगार सृजन क्षमता और अन्य विवरण जल्द ही साझा किए जाएंगे। रेड्डी ने कहा, “प्रधानमंत्री वैगन विनिर्माण इकाई के भूमि पूजन के लिए सहमत हो गए हैं। वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे।”
उन्होंने भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) नीत तेलंगाना सरकार पर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बारे में दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया। रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करती है।
ये भी पढ़ें :
Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर परिसर में महिला ने किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Child Kidnapping: अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, बच्चे को अगवा करने की बताई ये वजह
MP News: चोरों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा, पुलिस कॉलोनी से ले उड़े तीन बाइक, सन्न हैं नगरवासी
Child Kidnapping: अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, बच्चे को अगवा करने की बताई ये वजह