/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/modi-4.jpg)
New Parliament building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिन बाद देश के लिए नए संसद भवन की नींव रखेंगे। 10 दिसंबर को पीएम मोदी देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे और भूमिपूजन भी करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज पीएम को न्योता देने उनके आवास पर पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, करीब 850 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन का निर्माण होगा। मौजूदा संसद भवन परिसर में ही नए भवन का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य को 2022 तक पूरा करने की योजना है।
सूत्रों के मुताबिक, नई बिल्डिंग 65,000 वर्ग मीटर में फैली होगी, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा। नए भवन में तीन फ्लोर होंगे जिसमें से एक ग्राउंड फ्लोर जबकि दो मंजिल उसके ऊपर होंगे। भवन का डिजाइन त्रिकोणीय होगा जिसका नजारा आसमान से देखने पर तीन रंगो की किरणों जैसा होगा। सांसदों के बैठने की व्यवस्था और सीटिंग अरेंजमेंट ज्यादा आरामदायक होगा। टू सीटर बैंच की व्यवस्था होगी होगी यानी एक टेबल पर दो सांसद ही बैठ सकेंगे।
UP Shikshak Bharti: सीएम योगी ने ऑनलाइन 36,590 असिस्टेंट स्कूल टीचर्स को दिए नियुक्ति पत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us