Advertisment

Delhi News: डीयू शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, दिशा निर्देश जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों उपस्थिति को अनिवार्य किया है।

author-image
Bansal news
Delhi News: डीयू शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, दिशा निर्देश जारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति वाले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के सीधा प्रसारण के सिलसिले में विश्वविद्यालय के कुछ महाविद्यालयों ने विद्यार्थियों के लिए काले कपड़े/परिधान पर रोक, अनिवार्य हाजिरी, पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक कक्षाओं को निलंबित रखने जैसे कई दिशानिर्देश जारी किये हैं।

Advertisment

शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

मोदी 30 जून मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हिंदू महाविद्यालय, डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय और जाकिर हुसैन महाविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में उपस्थिति को अनिवार्य किया है।

जारी नोटिस में हिंदू महाविद्यालय की अध्यापक प्रभारी मीनू श्रीवास्तव ने सात सूत्री दिशानिर्देश जारी किया, जिसके तहत विद्यार्थियों को सीधा प्रसारण में हिस्सा लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिये जाएंगे। दिशानिर्देश में कहा गया है, ‘‘ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के दौरान सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

पहचान पत्र लाने की जरूरत

महाविद्यालय में पहले पीरियड के प्रारंभ में, यानी आठ बजकर 50 मिनट से नौ बजे तक विद्यार्थियों को पहुंच जाना चाहिए, ताकि यातायात में किसी फेरबदल या डीयू परिसर में किसी रूकावट से बचा जा सके।’’ उसमें कहा गया है, ‘‘ आपको अपना पहचान पत्र लाने की जरूरत है। उस दिन कोई भी काला परिधान नहीं पहनना है।

Advertisment

विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें सीधा प्रसारण में भाग लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिये जाएंगे और उसे महाविद्यालय को सौंपा जाना है।’’ इस नोटिस के बारे में पूछे जाने पर हिंदू महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन ने ऐसा कोई नोटिस नहीं जारी किया है।

महाविद्यालय ने कोई नोटिस जारी नहीं किया

उन्होंने कहा, ‘‘जान पड़ता है कि कुछ गलतफहमी हुई है। महाविद्यालय ने कोई नोटिस नहीं जारी किया है। मुझे कुछ पता नहीं है।’’ हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि नोटिस असली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को ईमेल भेजकर उन्हें सीधा प्रसारण की सूचना दी है और उनसे उसमें भाग लेने की अपील की है। लेकिन उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।’’

कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि डीयू ने अनिवार्य उपस्थिति के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

JP Nadda Khargon Visit: विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां तेज, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे खरगोन

Amarnath Yatra: 2189 श्रद्धालुओं को बालटाल रूट के लिए मिला टोकन, भक्तों ने लगाए भोले के जयकारे

30 June Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब से लग रहा है राहू काल, नहीं करना है इसमें शुभ काम

Advertisment

30 June Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब से लग रहा है राहू काल, नहीं करना है इसमें शुभ काम

PM Modi पीएम मोदी Delhi News PM Modi Speech दिल्ली समाचार pm modi news delhi university news new-delhi-city-state पीएम मोदी समाचार DU Buildings DU centenary celebrations DU New Buildings PM Modi DU Visit डीयू इमारतें डीयू शताब्दी समारोह नई दिल्ली-शहर-राज्य पीएम मोदी डीयू यात्रा पीएम मोदी भाषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें