Advertisment

PM Modi Statement : तेलंगाना में पीएम मोदी का बयान चर्चा में ! कहा- तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो चुकानी पड़ेगी सजा

author-image
Bansal News
PM Modi Statement : तेलंगाना में पीएम मोदी का बयान चर्चा में ! कहा- तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो चुकानी पड़ेगी सजा

हैदराबाद। PM Modi Statement  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने राज्य की जनता के साथ ‘विश्वासघात’ किया है और राज्य में हर जगह कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री का यह बयान 2023 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आया है, जहां भाजपा चंद्रशेखर राव नीत तेलंगाना राष्ट्र समिति की सत्ता को चुनौती देगी।

Advertisment

पीएम मोदी ने आग बताया कि कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वो वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते. उन्होंने कहा, "मैं नहीं थकता क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं. भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह अपशब्द अंदर पोषण (Nutrition) में बदल जाता है." आगे उन्होंने कहा कि आप मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

टीआरएस प्रमुख पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले फूले, आगे बढ़े, सत्ता पायी, वो खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार, यहां के नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं।’’ टीआरएस का नाम लिये बिना उसपर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिस दल पर तेलंगाना के लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी दल ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब अंधेरा बहुत बढ़ जाता है, चारों ओर घना अंधेरा हो जाता है, उसी परिस्थिति में कमल का खिलना शुरू हो जाता है। और भोर से ठीक पहले, उजियारे से पहले आज तेलंगाना में भी ऐसे ही कमल खिलता नजर आ रहा है।

तेलंगाना में अंधेरा छंटने की शुरूआत हो गई है।’’ हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में टीआरएस पर निशाना साधते मोदी ने कहा, ‘‘हाल के समय में जो भी उपचुनाव हुए हैं, उनका संदेश साफ है कि सूर्योदय दूर नहीं है। अंधेरा छंटेगा। तेलंगाना में हर जगह कमल खिलेगा।’’ उन्होंने यह बात भाजपा के चुनाव चिह्न (कमल) के संदर्भ में कही। राज्य के साथ भाजपा के संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा का तेलंगाना के साथ बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है। 1984 में जब हमारी पार्टी को लोकसभा में सिर्फ दो सीट मिली थी, तो उनमें से एक इसी राज्य की थी।’’ हाल में हुए उपचुनाव के संदर्भ में मोदी ने कहा कि उपचुनाव के लिए तेलंगाना की पूरी सरकार ने एक विधानसभा सीट पर डेरा डाल दिया था, बड़े आका घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे, ‘‘यह दिखाता है कि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और तेलंगाना में हर तरफ कमल खिलेगा।’’

Advertisment
narendra modi नरेंद्र मोदी तेलंगाना telangana telangana government cm kcr k Chandrashekar Rao Narendra Modi Abuses Narendra Modi Telangana Visit PM Modi In Telangana तेलंगाना सरकार नरेंद्र मोदी गाली सीएम केसीआर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें