Advertisment

Modi Cabinet: PM मोदी ने शुरू किया नए मंत्रियों के साथ काम, IIT निदेशकों को किया संबोधित

Modi Cabinet: PM मोदी ने शुरू किया नए मंत्रियों के साथ काम, IIT निदेशकों को किया संबोधित, PM Modi started working with new ministers addressed to IIT directors

author-image
Shreya Bhatia
Modi Cabinet: PM मोदी ने शुरू किया नए मंत्रियों के साथ काम,  IIT निदेशकों को किया संबोधित

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेदरबदल के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और कहा कि देश के प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान संस्थान आने वाले दशक को ‘‘भारत का प्रौद्योगिकी दशक’’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Advertisment

इस दौरान नवनियुक्त शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे, आईआईटी, मद्रास, आईआईटी कानपुर के निदेशकों के अलावा कुछ अन्य तकनीकी व प्रौद्योगिकी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान त्वरित प्रौद्योगिकी समाधान देने के लिए युवा नवोन्मेषकों की सराहना की। उन्होंने छात्रों की जरूरतों के हिसाब से लचीले, समेकित और सीखने का मौका प्रदान करने वाली शिक्षा के प्रारूपों को अपनाने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि बुधवार को हुए मंत्रिपरिषद विस्तार में धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

News PM Modi Politics national modi Dharmendra Pradhan Prime Minister Narendra Modi नरेंद्र मोदी National News national politics hindi news Modi cabinet expansion cabinet expansion Modi cabinet कैबिनेट विस्तार Modi Cabinet Reshuffle PM Modi begins work with new ministers Prime Minister Modi begins work with new ministers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें