नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बात की और कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं। किशिदा सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जापान के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए मैंने फुमियो किशिदा से बात की। भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मैं उनके साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।’’
Spoke with H.E. Fumio Kishida to congratulate him for assuming charge as the Prime Minister of Japan. I look forward to working with him to further strengthen India-Japan Special Strategic and Global Partnership and to enhance cooperation in the Indo-Pacific region. @kishida230
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2021