Advertisment

PM Modi in UN: शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म की जरूरत, यूएन से पीएम मोदी का दुनिया को खुला संदेश

PM Modi in UN: शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म की जरूरत, यूएन से पीएम नरेंद्र मोदी का दुनिया को खुला संदेश, 4 मिनट दिया भाषण

author-image
BP Shrivastava
PM Modi in UN

PM Modi in UN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित किया। मोदी (PM Modi in UN) ने कहा कि वैश्विक शांति के लिए रिफॉर्म की जरूरत है। उन्होंने कहा, जून में अभी मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनावों में भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है और आज मैं इसी मानवता के छठे हिस्से की आवाज आप तक पहुंचाने यहां आया हूं। जब हम ग्लोबल फ्यूचर के बारे में बात कर रहे हैं, तो ह्यूमन एप्रोच सर्वप्रथम होना चाहिए।

Advertisment

'हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला'

पीएम मोदी (PM Modi in UN) ने कहा कि 'सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए, हमें मानव कल्याण, भोजन, स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है। हम सफलता के इस अनुभव को ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।'

'वैश्विक शांति के लिए रिफॉर्म की जरूरत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in UN) ने कहा, 'मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण है। सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है।

'... दूसरी तरफ साइबर, मैरिटाइम जैसे संघर्ष के नए मैदान बन रहे'

उन्होंने (PM Modi in UN) कहा, एक तरफ वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है, वहीं दूसरी तरफ साइबर, मैरिटाइम, स्पेस जैसे संघर्ष के नए मैदान बन रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा से मेल खानी चाहिए।'

Advertisment

'डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पुल होना चाहिए ना कि बाधा'

पीएम मोदी (PM Modi in UN) ने कहा, 'टेक्नोलॉजी के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के लिए संतुलित विनियमन की आवश्यकता है। हमें ऐसे वैश्विक डिजिटल शासन की जरूरत है जिसमें राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रहे। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एक पुल होना चाहिए ना कि बाधा।' मोदी ने कहा कि भारत के लिए 'वन अर्थ', 'वन फैमिली' और 'वन फ्यूचर' एक प्रतिबद्धता है। यही प्रतिबद्धता हमारे 'वन अर्थ', 'वन हेल्थ' और 'वन सन', 'वन वर्ल्ड', 'वन ग्रिड' जैसे पहल में भी देखाई देता है।"

ये भी पढ़ेंMP News: बुरहानपुर में ट्रैक पर डेटोनेटर लगाने वाला रेलकर्मी साबिर अली गिरफ्तार, जानें आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक, जानें किस वजह से खास होगी मीटिंग

Advertisment
narendra modi नरेंद्र मोदी आतंकवाद संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रधानमंत्री मोदी Prime Minister Modi PM Modi In UN न्यूयॉर्क Modi's speech in UN Global Reform Global Reform is necessary for peace Modi's US visit UNGA Summit 2024 UNGA Summit Live PM Modi Address PM Modi Address Live PM Modi Address in UNGA Summit UN General Assembly Session पीएम मोदी इन यूएन मोदी का यूएन में भाषण ग्लोबल रिफॉर्म शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म जरूरी मोदी का यूएस दौरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें