Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में पीएम बोले- देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक

दुर्ग। पीएम मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर कर हमला बोला।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: इंदौर में आज रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह यहां भरेंगे हुंकार

दुर्ग। पीएम मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर कर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि

Advertisment

पीएम लोगों का किया अभिवादन

पहले तो पीएम मोदी ने जनसभा में शामिल लोगों का अभिवादन किया उन्होंने कहा कि मैं दुर्ग में कई बार आया हूं लेकिन ऐसा महौल पहली बार देखा रहा हूं। आज देखकर लग रहा है कि दुर्ग के लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाने की ठान ली है।  इतनी विशाल संख्या में हम सबको आशीर्वाद देने आए है। मैं सबको सर झुकाकर अभिवादन करता हूं।

कांग्रेस पर हमलावर दिखे पीएम

पीएम बोले छत्तीसगढ़ भाजपा और पूरी टीम को बधाई दूंगा। आपकी सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है।  इस संकल्प पत्र में किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई हैं। भाजपा जो कहती है वो करके ही रहते हैं। छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही संवारेगी।  भाजपा के संकल्प के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता अपने लोगो को नॉकरी बाटना। अपनी तिजोरी भरना इनकी प्राथमिकता हैं

मंच से पीएम ने लगवाए नारे

मोदी ने एक बार फिर से 30 टका कका आपका काम पक्का की बात मंच से दुहराई। साथ ही पीएम मोदी ने “अउ नई सहिबो बदल के रहिबो” के नारे पीएम मोदी ने लगवाए।

Advertisment

ईडी की कार्रवाई की किया जिक्र

पीएम हाल ही हुई ईडी की कार्रवाई का भी सभा में जिक्र किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बड़ी कार्रवाई हुई हैं। लूट के इसे पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के सीएम क्यों बौखला रहे हैं। अब कांग्रेस धमकी दे रहे है। हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं। कांग्रेस ने गरीब को धोखे के अलावा कुछ नही दिया।

पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा: पीएम मोदी

पीएम आगे बोले जिन्होंने छत्तीसगढ़ की गरीब को लूटा है उसपर कार्रवाई होगी। पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक के बाद एक घोटाले करके आपका विश्वास लूटा है। शराब घोटाला,सीमेंट घोटाला, चावल घोटाला,गौठान घोटाला, DMF घोटाला,कोरोना सेस घोटाला छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई भी मौका नही छोड़ा। आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेज जाएगा।

सबसे बड़ी जाति गरीबी है: मोदी

मोदी ने कहा कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी शोषण किया। गरीब कांग्रेस के लिए केवल वोट है। गरीबो का दुख दर्द उन्हें समझ नही आता। मैने गरीब कल्याण को सबसे बड़ा उद्देश्य बनाया भाजपा सरकार बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम कर रही है।

Advertisment

देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक है। गरीब तय करके बैठा है कि वो अपने बच्चो को गरीबी में जीने को मजबूर नही करेंगे। गरीबी को उखाड़ फेंकने मोदी की सेना बन बैठा है। गरीब मोदी की महासभा से जुड़ रहे हैं

भाजपा सरकार ईमानदारी से काम कर रही

भाजपा सरकार बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम कर रही है। बदेश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक है। गरीब तय करके बैठा है कि वो अपने बच्चो को गरीबी में जीने को मजबूर नही करेंगे। गरीबी को उखाड़ फेंकने मोदी की सेना बन बैठा है। गरीब मोदी की महासभा से जुड़ रहे हैं।

गरीब से कांग्रेस करती है नफरत: मोदी

मोदी ने कहा- ये गरीब को बाटने और तोलने में लगे है। गरीबो की एकता तोड़ रहे हैं। गरीबो की एकता तोसने वाले हर साजिस को नाकाम करना है। स्वाभिमान से भरे गरीब से कांग्रेस नफरत करती है।

Advertisment

प्रदेश सरकार ने गरीबों के रोके आवास

मोदी ने कहा-छत्तीसगढ़ की सरकार 5 साल से ठान कर बैठी है कि मोदी को छत्तीसगढ़ में पीएम आवास बनाने नही देना है।  छत्तीसगढ़ के भाइयों मुझपर भरोसा रखो। 3 दिसंबर को आपको मुक्ति मिल जाएगी। भाजपा सरकार बन रही हैं। गरीब की चिंता करने मैं मेरा जीवन धर्म मानता हूं।

गरीब कल्याण योजना 5 साल और आगे बढ़ेगी

इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा में एक बड़ी घोषणा भी की उन्होंने कहा कि  भाजपा ने तय कर लिया हैं देश के 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार 5 साल और आगे बढ़ाएगी। मोदी ने कहा रोजी रोटी कमाने बाहर जाते है। तो आप देश के किसी भी कोने में जाये तो भोजन मिलेगा। वन नेशन वन राशन कार्ड आपको हिंदुस्तान में लागू होगा।

ओबीसी के लोगों को गाली देना बंद करें कांग्रेस :मोदी

कांग्रेस को मोदी को कितनी भी गालिया दे दें। लेकिन ओबीसी के लोगों को गाली देना बंद करें। मोदी ओबीसी है उसमें ओबीसी वर्ग की क्या गलती हैं। छत्तीसगढ़ के साहू समाज को गाली दे रहे है। छत्तीसगढ़ का ओबीसी समाज और पूरे देश का ओबीसी समाज इसे लोगो को नही छोड़ेगाहिंसा पर लगाम लगाने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट पड़ेगा तो मेरे को मजबूत करता हैं।

ये भी पढ़ें:

Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Winter Eye Care Tips: सर्दियों में क्यों हो जाती है आंखों में ड्राइनेस, दूर करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

पीएम मोदी दुर्ग जनसभा, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरा, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, भूपेश बघेल, PM Modi Durg public meeting, PM Modi Chhattisgarh tour, Chhattisgarh election 2023, Bhupesh Baghel,

Bhupesh Baghel भूपेश बघेल Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 PM Modi Chhattisgarh tour PM Modi Durg public meeting पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरा पीएम मोदी दुर्ग जनसभा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें