PM Modi On Kolkata Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां पर पहुंचकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। शोषित कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए कानून को और भी मजबूत और सख्त बना रहे हैं।
अपराधियों को बचाने वाला भी अपराधी
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए और जो लोग अपराधियों को बचाते हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग जो भी इसमें शामिल हैं, उनपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
#WATCH | Maharashtra: Addressing the Lakhpati Didi Sammelan in Jalgaon, Prime Minister Narendra Modi says "Along with increasing the strength of mothers, sisters and daughters, their safety is also the priority of the country. I have raised this issue repeatedly from the Red… pic.twitter.com/D8gZ3QngER
— ANI (@ANI) August 25, 2024
सरकार आती-जाती रहती है, हमें अपनी महिलाओं की सुरक्षा करनी चाहिए। वहीं, जो लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं, उनके खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया BNS कानून
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। चाहे दोषी कोई भी हो, वो बिल्कुल भी बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले भी बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है उन सबका हिसाब होना चाहिए।
#WATCH | Maharashtra: Addressing the Lakhpati Didi Sammelan in Jalgaon, Prime Minister Narendra Modi says "Our government is also continuously making laws stricter to give the harshest punishment to those who commit atrocities on women. Today, such a large number of sisters and… pic.twitter.com/Z6M87ZbQl1
— ANI (@ANI) August 25, 2024
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध करने वाले अपराधियों के लिए हम कानून को मजबूत और काफी सख्त बना रहे हैं। पहले शिकायतें आती थीं कि एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, हमने भारतीय न्याय संहिता (BNS) लेकर आए और इसमें कई संशोधन किए। अगर महिला थाने नहीं जाना चाहती है तो वह ई-एफआईआर दर्ज कर सकती है। ई-एफआईआर में कोई बदलाव या छेड़काड़ कतई नहीं कर सकता है। शादी के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतें आती थीं, हमने बीएनएस में संशोधन किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए केंद्र सरकार हमेशा राज्य सरकार के साथ है।
हमारी सरकार कर रही है महिलाओं के लिए कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज और राष्ट्र के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आज जब हमारा देश विकसित बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, तो फिर से हमारी मातृशक्ति आगे जा रही है। पीएम ने आगे कहा कि मैं आज चुनौती देता हूं कि पहले की सरकारों के सात दशक एक तरफ रख लीजिए और दूसरी तरफ हमारी सरकार के 10 साल रख लीजिए, जितना कार्य हमारी सरकार ने देश की बहन-बेटियों के लिए किया है, वह आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है।
#WATCH | Maharashtra: Addressing the Lakhpati Didi Sammelan in Jalgaon, Prime Minister Narendra Modi says "Today, I challenge you – keep the seven decades of previous governments on one side and put 10 years of the Modi government on the other scale… the amount of work that the… pic.twitter.com/DeznPsSODe
— ANI (@ANI) August 25, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार, बेटियों के लिए सेक्टर खोल रही है, जहां कभी उनपर पाबंदियां थीं। आज तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं, फाइटर पायलट तैनात हो रही हैं। गांव में कृषि और डेयरी सेक्टर से लेकर, स्टार्ट अप्स क्रांति तक, आज बड़ी संख्या में बेटियां बिजनेस मैनेज कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- MP में कर्ज को लेकर सियासत शुरु: पूर्व CM कमलनाथ ने साधा MP सरकार पर निशाना, कर्ज लेने पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2024: बदल सकती है इस राज्य में मतदान की तारीख, EC की बैठक में होगा विचार; मंगलवार को ऐलान संभव