PM Modi In Nashik:पीएम मोदी आज अपने महाराष्ट्र दौैरे पर हैं. पीएम सबसे पहले नासिक पहुंचे जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ. नासिक में पीएम 1.5 किमी लंबा रोड शो हो रहा है, पीएम के रोड शो के लिए वहां जनता काफी उत्साहित हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो देश के युवाओं को संबोधित करेंगे।
12 से 16 जनवरी तक होने वाले इस फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार इसकी थीम ‘विषय विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गई है।
1:45pm:मोदी ने यूथ फेस्टिवल में कहा- युवा प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रमदान करें। सभी मंदिरों में चलाएं स्वच्छता अभियान।
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Addressing the Rashtriya Yuva Mahotsav at Tapovan Ground, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is a day of the youth power of India. This day is dedicated to the great man who filled India with new energy in the days of slavery… I am glad to… pic.twitter.com/8afflDoLwW
— ANI (@ANI) January 12, 2024
1:00pm:पीएम ने नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की गई।
12:05 pm: मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shree Kalaram Mandir in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/DRMN2DXNrN
— ANI (@ANI) January 12, 2024
11:30am: मोदी का रोड शो शुरू
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Nashik, Maharashtra. He will offer prayers at the Shree Kalaram Mandir here in the city and attend the National Youth Festival. pic.twitter.com/6shEKMumqJ
— ANI (@ANI) January 12, 2024