हाइलाइट्स
-
24 अप्रैल को पीएम मोदी का भोपाल दौरा
-
न्यू मार्केट में लगाए गए बेरिकेड्स
-
सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
PM Modi Road Show In Bhopal: 24 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल (PM Modi Road Show) के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी यहां रोड शो करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल आएंगे, लेकिन उनके आने से पहले सभी इंतजामों की रिहर्सल मंगलवार को की जाएगी।
जहां-जहां पीएम मोदी रोड शो करेंगे उन-उन स्थानों पर आज रिहर्सल होगी, जिसके लिए इन रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
अगर आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं और इन रूट्स का यूज करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि आप आज इन रूट पर जाने से बचे और किसी दूसरे रूट का यूज करें, चलिए आपको बताते हैं कि आज कौन-कौन से रूट बंद रहने वाले हैं और कितने बजे तक यह रूट बंद रहेंगे।
न्यू मार्केट में लगाए गए बेरिकेड्स
सोमवार को ही ट्रैफिक पुलिस (PM Modi Road Show) ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो हॉस से लेकर रोशनपुरा चौराहा तक बेरिकेड्स लगाकर इस रास्तों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अपॅक्स बैंक तिराहा पर भी बेरिकेड्स लगाकर इस रूट को बंद कर दिया है।
इसके अलावा सोमवार को न्यू मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रहती हैं जिसके कारण वहां लोगों की आवाजाही भी कम देखने को मिली है, लेकिन मंगलवार को शॉपिंग करने के लिए काफी ज्यादा लोग उस तरफ जा सकते हैं, जिसके कारण उधर ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।
बता दें कि इस तरफ दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक इस रास्तों को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से न्यू मार्केट (PM Modi Road Show) की तरफ पेड़ों की टहनियों को काटा गया है और बिजली के तारों को भी ठीक किया गया है। बता दें कि पंचानन बिल्डिंग से अपैक्स बैंक तिराहे तक का एक तरफ का रोड़ पूरी तरह से बंद रहने वाला है।
#WATCH | Bhopal: On PM Modi's visit to Madhya Pradesh, CM Mohan Yadav says, " …PM Modi is coming to Madhya Pradesh for the campaigning of 2nd phase of elections…this is a blessing that PM Modi is coming here, among people…he is people's person…he will inspire people to… pic.twitter.com/TL8wl0RY9h
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार रात को आकर पीएम मोदी के रोड शो (PM Modi Road Show) के पूरे रूट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
सीएम के साथ बीजेपी के लोकसभा चुनाव के प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय भी मौजूद थीं।
5 मिनट पहले होगा रास्ता बंद
पीएम मोदी पुराने एयरपोर्ट से मिंटो हॉल तक का सफर तय करने वाले हैं। पीएम मोदी (PM Modi Road Show) के आने के पांच मिनट पहले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा और जब पीएम मोदी पहुंच जाएंगे तो फिर 5 मिनट के बाद एक बार फिर उन रास्तों को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
हालांकि जब पीएम रोड शो कर रहे होंगे तो उस दौरान उनके आस-पास लोगों की काफी भीड़ रहेगी, जिससे भी रास्ते बंद रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव:सोना-चांदी के भाव में आई गिरावाट, चना दाल और मूंग दाल में भी मंदी; जानिए आज के बाजार का हाल
इस रास्तों पर भूलकर भी ना जाए
1. दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक माता मंदिर से रोशनपुरा और रोशनपुरा से लिली टॉकीज चौराहा तक ट्रैफिक बंद रहेगा तो अगर आप भी इस तरफ जाने की सोच रहे हैं तो आप इसका विकल्प रूट का यूज करके अपने स्थान पर पहुंच सकते हैं।
2. पीएम मोदी के एयरपोर्ट से आने से लेकर रोड शो और कार्यकम के बाद वापस एयरपोर्ट जाने तक की रिहर्सल आज शाम 6 से 8 बजे तक की जाएगी। साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरी तरह से परक्षा जाएगा।
3. बता दें कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट से मिंटो हाल और अपेक्स बैंक तिराहा से वापस एयरपोर्ट जाने में करीब 18-18 मिनट का समय लगेगा। जिसके चलते 5 मिनट पहले जहां से पीएम मोदी जाएंगे उस रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
4. बता दें कि जिस समय पीएम मोदी रोड शो कर रहे होंगे उस समय रोड के दोनों तरफ लोग खड़ें होंगे। जबकि शो के अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जाएगा जो या तो अधिकारी है या फिर जिनको जाने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2024: श्रीहनुमान प्रकटोत्सव पर क्या नहीं करना चाहिए, ताकि बजरंगबली न हों नाराज