PM Modi: सोमवार, 22 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया है। फिजी के प्रधान मंत्री सित्विनी राबुका ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से पीएम मोदी को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें… Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम
बता दें कि फिजी के प्रधान मंत्री सित्विनी राबुका ने उस वक्त यह पुरस्कार पीएम मोदी को दिया जब दोनों की मुलाकात पुआ न्यू गिनी में हुई। फिजी के पीएम ने मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया।
PM @narendramodi has been conferred the highest honour of Fiji, the Companion of the Order of Fiji. It was presented to him by PM @slrabuka. pic.twitter.com/XojxUIKLNm
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023
यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं…
फिजी के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है, सदियों पुराने भारत-फिजी संबंधों का है।” बता दें कि द कम्पेनियन नागरिकों, या अन्य विदेशियों को उच्चतम स्तर का काम करने पर दिया जाता है।
इसके अलावा पापुआ न्यू गिनी ने प्रधान मंत्री को ऑर्डर ऑफ लोगोहू पुरस्कार से भी सम्मानित किया। बता दें कि ऐसे बहुत कम लोग है जिन्हें पापुआ न्यू गिनी के रहवासी न होने के बावजूद इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Papua New Guinea has conferred the Companion of the Order of Logohu on PM @narendramodi. It was presented to him by Papua New Guinea Governor General Sir Bob Dadae. pic.twitter.com/0Xki0ibW8D
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023
इससे पहले पीएम मोदी रविवार, 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जहां पापुआ के प्रधानमंत्री मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया था। वहीं बता दें कि पापुआ न्यू गिनी का दौरा करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने सैन्य और राजनयिक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें… WTC Final 2023: लंदन के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट, कोहली सहित 11 खिलाड़ी होंगे रवाना