Latest Updates 24 August: 24 अगस्त, रविवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
हरियाणा-पंजाब के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा-पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री किसानों और युवाओं को संबोधित भी करेंगे। हरियाणा में कृषि और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाओं पर फोकस रहेगा, जबकि पंजाब में बुनियादी ढांचे और शिक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
फिजी के पीएम से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात
फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी राबुका 24 अगस्त को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, व्यापार, निवेश, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा की जाएगी। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी को भी मजबूत बनाने पर जोर रहेगा।
भोपाल में स्टार्टअप और उद्यमी महाकुंभ 2025
भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में MSME कन्वेंशन सेंटर में 24 अगस्त 2025 को स्टार्टअप और उद्यमी महाकुंभ 2025 का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश वार्षिक सम्मेलन भी शामिल है। ये कार्यक्रम लघु उद्योग भारती आयोजित कर रहा है। इसमें उद्यमी, स्टार्टअप प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।
रायपुर में राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन का दूसरा दिन
रायपुर में 24 अगस्त को राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन का दूसरा दिन होगा। देश के 28 राज्यों से आए हजारों बुनकर संघों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अधिवेशन में बुनकरों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हो रही है। इसके साथ ही नई तकनीक और आधुनिक बाजार से जोड़ने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
सीएम योगी का जनता दरबार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जनता दरबार में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 15 से ज्यादा जिलों से आए लोग अपनी शिकायतें और मुद्दे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। योगी आदित्यनाथ मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश देंगे।