Advertisment

PM Modi: 17 सितंबर को एससीओ शिखर बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे पीएम

PM Modi: 17 सितंबर को एससीओ शिखर बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे पीएम PM Modi: PM to address SCO summit on September 17 through digital medium

author-image
Bansal News
PM Modi: पीएम कल इस्कॉन संस्थापक की 125वीं जयंती पर स्मारक सिक्का करेंगे जारी

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद के देशों की शिखर बैठक 17 सितंबर को ताजिकिस्तान की PM Modi राजधानी दुशांबे में आयोजित होगी जिसके पूर्ण अधिवेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस शिखर बैठक में परिषद के देशों के नेताओं द्वारा पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों PM Modi की समीक्षा और भविष्य में सहयोग की संभावना की समीक्षा किये जाने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि बैठक में क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा किये जाने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित होने वाली एससीओ की शिखर बैठक के पूर्ण अधिवेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया है कि यह चौथी शिखर बैठक है जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के PM Modi रूप में हिस्सा ले रहा है। इस बैठक का महत्व इसलिये भी बढ़ जाता है क्योंकि संगठन इस वर्ष अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है।

PM Modi Bansal News bansal india news in hindi india news modi india headlines latest india news भारत Samachar sco address September 17 summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें