/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pm-modi-2-6.jpg)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के सोलापुर में अटल अभियान (अमृत 2.0) के तहत 1201 करोड़ रुपए की 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लोगों को घर की चाबी भी सौंपी।
पीएम हुए भावुक
इस बीच मोदी के 38 मिनट का भाषण दिया। वे बीच में भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि काश बचपन में हमें भी ऐसे घर में रहने का मौका मिल पाता।
https://twitter.com/ANI/status/1748297302014611790
उन्होंने कहा, “हमारी नियत साफ है। हमारी नीति गरीबों को सशक्त करने की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज जिन्हें घर मिला है वे भी 22 जनवरी को दीप जलाएंगे।
7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यानी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में सुबह करीब 10.45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए लगभग 1201 करोड़ रुपये की 7 अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
लोगों को सौंपी घर की चाबी
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 90 हजार से अधिक घरों को भी हितग्राहियों को सौंपे। विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15 हजार घरों को लाभार्थियों को सौंपे।
इन लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10 हजार लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें