PM Modi on Ram Navami: कोरोना के संकट काल में ‘मर्यादाओं’ का पालन करें -

PM Modi on Ram Navami: कोरोना के संकट काल में ‘मर्यादाओं’ का पालन करें

PM Modi on Ram Navmi

image source: narendramodi

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर (PM Modi on Ram Navami) पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!।’’

रामनवमी का त्योहार (Ramnavmi 2021) भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password