/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/गाजियाबाद.webp)
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में सुबह-सुबह भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भीड़ ने शाही स्नान के दौरान लोगों को कुचल दिया। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कम से कम 15 शवों को अस्पताल लाया गया है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1884486027215266267
राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1884495070315122904
अफवाहों पर ना दें ध्यान-सीएम योगी
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1884430962144190880
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1884464107677704470
आज महाकुंभ में क्या हुआ
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है और इसमें लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें