Advertisment

PM Modi On Banking Sector: बैंकों को कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपनाना होगा भागीदारी का म़ॉडल- मोदी

PM Modi On Banking Sector: बैंकों को कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपनाना होगा भागीदारी का म़ॉडल- मोदी PM Modi On Banking Sector: Banks will have to adopt the model of partnership to promote business- Modi

author-image
Bansal News
PM Modi On Banking Sector: बैंकों को कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपनाना होगा भागीदारी का म़ॉडल- मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन-संपत्ति एवं रोजगार के अवसर पैदा करने वालों का समर्थन करने के लिए बृहस्पतिवार को बैंकों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की बैलेंस शीट सुधारने के लिए उन्हें सक्रियता से काम करना होगा। मोदी ने 'निर्बाध ऋण प्रवाह एवं आर्थिक वृद्धि के लिए सिनर्जी का निर्माण' विषय पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों को कारोबारों के फलने-फूलने में मदद के लिए अब एक भागीदारी मॉडल अपनाना होगा और कर्ज की 'मंजूरी देने वाले' की सोच से खुद को दूर करना होगा।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने बैंकरों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘बैंकों को धन-संपत्ति का सृजन करने वालों और नौकरियां पैदा करने वालों का समर्थन करना है। वक्त आ गया है कि अब बैंक अपनी बैलेंस शीट के साथ ही देश की बैलेंस शीट भी सुधारने में मदद करें।’’ उन्होंने बैंकरों को कारोबारों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से समाधान मुहैया कराने को भी कहा। उन्होंने कहा, ‘‘आप ग्राहकों के बैंक आने का इंतजार न करें। आपको उनके पास जाना होगा।’’

प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सबसे कम होने और बैंकों के पास समुचित तरलता होने का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद बैंकिंग क्षेत्र चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत बना रहा। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस क्षेत्र का परिदृश्य भी सुधारा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गठित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) से दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की दबावग्रस्त परिसंपत्ति के समाधान में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा, ‘‘पिछले छह-सात वर्षों में हुए सुधारों ने बैंकिंग क्षेत्र को आज मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। हमने बैंकों की एनपीए समस्या का समाधान निकाला है, बैंकों में नई पूंजी डाली है, दिवालियापन संहिता लेकर आए और ऋण वसूली न्यायाधिकरण को सशक्त किया है।’’

Advertisment
PM Modi modi modi speech today bank banking sector banks swiss banks Indian Economy modiji india today live airstrip constructed emergency landing bank sector bank sector jobs banking infrastructure banks in india banks india banks privitazation banks recapitalised banks sting operation banks under sting operation financial health of indian banks financial sector financial services sector india banks indian banking sector indian breaking news modi banks sting operation modi kanpur rally modi mother in bank modi on digital banking modi to attend psu banks chiefs conference modi’s finances netanyahu modi pm modi on banking sector pm modi on banks psu banks chiefs conference queues outside banks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें