भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को PM Modi Visit Bhopal देश का दिल, मध्यप्रदेश की राजधानी यानि की भोपाल आने वाले हैं…बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस पर सम्मेलन में शिरकत करने के साथ ही पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलपति करने का ऐलान सीएम शिवराज ने कर दिया है। वहीं पीएम के दौरे की तैयारी भी जोरों पर चल रही है…सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है…एहतियात के तौर पर मॉक-ड्रिल भी की जा चुकी है।
मोदी के दौरे के 10 बड़े UPDATE
1..हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति हुआ
2..आदिवासी कार्यक्रम में आने वालों वाहनों को टोल टैक्स में छूट
3..2.5 लाख आदिवासी मेहमानों के स्वागत में 19 कलेक्टर्स को जिम्मेदारी
4…अगल-अलग जगह 5 मंत्री करेंगे पीएम मोदी की अगवानी
5..25 स्थानों पर रुकेंगे मेहमान, 200 डॉक्टर्स की ड्यूटी, 57 एंबुलेंस
6..60 घंटे पहले जंबूरी मैदान सील, 100 फीट पर तैनात एक जवान
7…6200 जवान, 1200 ट्रैफिक जवान, 30 IPS, 10 जिलों का पुलिस बल
8..जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा, तीन हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात
9..मोदी के दौरे को लेकर 700 बसों का अधिग्रहण
10…मंच से लेकर दीवारों तक में छाई आदिवासी चित्रकला की छवि
भोपाल में करीब 4 घंटे रूकेंगे पीएम मोदी
12.35 पर पहुंचेंगे भोपाल एयरपोर्ट
1.00 बजे हेलिपैड पर स्वागत
1.10 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे
2.25 गौरव दिवस सम्मेलन में रहेंगे
3.10 पर जंबूरी मैदान से बीयू के लिए रवाना होंगे
3.20 पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
करीब 1 घंटे हबीबगंज स्टेशन पर रूकेंगे
4.20 पर हबीबगंज से बीयू के लिए रवाना होंगे
4.30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे