/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-11.webp)
PM Modi Oath Ceremony MP Live Update: मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से कौन-कौन मंत्री बनेंगे इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बता दें कि एमपी से 5 चेहरे शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ये सभी सांसद नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पर बैठक में शामिल भी हुए थे।
मध्य प्रदेश से पीएम मोदी के तीसरे मंत्रीमंडल में 3 कैबिनेट मंत्री चुने गए हैं. शिवराज, सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र खटीक को मंत्रीमंडल में जगह मिली है.
शिवराज को पहली बार सरकार के केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह
शिवराज सिंह चौहान नें मंत्री पद की शपथ ली है. पहली बार उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री पद मिला है. पूरी खबर यहां पढ़ें:
विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-2-859x483.webp)
मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से छठवी बार सांसद बने, आठ लाख वोटों से जीत हासिल की है।
वीरेंद्र कुमार खटीक को तीसरी बार मंत्रिमंडल में जगह
वीरेंद्र कुमार खटीक तीसरी बार बनाए गए मंत्री पूरी खबर यहां पढ़ें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-4-859x483.webp)
अनुसूचित जाति वर्ग का बड़ा चेहरा और आठवीं बार सांसद बने।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरी बार ली मंत्री पद की शपथ
ज्योतिरादित्य दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने दूसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली है. पूरी खबर यहां पढ़ें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-3-859x483.webp)
बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने ली पद की शपथ
बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके ने केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ली है. पूरी खबर यहां पढ़ें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-12-859x483.webp)
दुर्गादास उइके दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. वे पहली बार केंद्रीय राज्यमंत्री बने हैं.
धार सांसद सावित्री ठाकुर ने ली पद की शपथ
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PM-Modi-Oath-Ceremony-MP-Live-Update-7-859x483.webp)
सावित्री ठाकुर धार सीट से जीत हासिल कर दूसरी बार सांसद बनी। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
यहां पढ़ें पल-पल का लाइव अपडेट
शिवराज सिंह चौहान, शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे
शिवराज सिंह चौहान शपथ सामरोह में पहली पंक्ति में सातवें नंबर की कुर्सी पर बैठे हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1799786841610359090
धार-महु से सासंद सावित्री ठाकुर बोलीं महिलाओं को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास चल रहे हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1799763648187093227
एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे सांसद
दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में सांसद एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। साथ ही जीत की बधाई दे रहे हैं। छिंदवाड़ा से चुनकर आए विवेक बंटी साहू को विजयराघौगढ़ विधायक संजय पाठक ने जीत की बधाई दी।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/06/09/whatsapp-image-2024-06-09-at-141755_1717923583.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/06/09/whatsapp-image-2024-06-09-at-141519-1_1717923681.jpeg)
2.30 PM
एमपी के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी बधाई
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में आज एक नया इतिहास बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के लिए बदाई और उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई देता हूं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1799728267374784891
2.00 PM
वीरेंद्र कुमार, दुर्गादास उइके चाय पार्टी में रहे शामिल
टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके भी PM आवास पर चाय पार्टी में शामिल हुए। उनकी भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावनाएं हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/06/09/whatsapp-image-2024-06-09-at-134754_1717921655.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/06/09/whatsapp-image-2024-06-09-at-134636_1717921645.jpeg)
1.30 PM
तोमर बोले- आने वाला कल भारत के लिए सुनहरा
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनते हुए देख पा रहे हैं। आने वाला कल भारत के लिए सुनहरा है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1799706013118943620
12.40 PM
पूर्व मध्य प्रदेश मंत्री नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा
पूर्व मध्य प्रदेश मंत्री एवं बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश को लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता मिली है। बीजेपी सभी 29 सीटों पर जीती है। हमें ऐसी उम्मीद है कि एमपी से एक अच्छा नेतृत्व केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिलेगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1799700188107595998
12.15 PM
PM आवास पहुंचे शिवराज और सिंधिया
मध्यप्रदेश से विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम आवास पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर बाद बैठक शुरू होने वाली है।
https://twitter.com/ANI/status/1799656895201890534
10.45 AM
पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई
https://twitter.com/ANI/status/1799668434935980054
मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। पीएम मोदी ने अपने पूरे जीवन में कई मानक स्थापित किए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें