PM Modi Guest List: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण (Oath Ceremony Guest List) करेंगे। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी मुल्क के कई बड़े राजनेता शामिल हो सकते हैं। वहीं, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दिल्ली पहुंच चुके हैं।
जबकि शनिवार शाम को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भी दिल्ली पहुंचीं। इनके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के करीब 9 हजार से ज्यागा मेहमान शामिल होंगे। ये कार्यक्रम शाम 7:15 बजे शुरू होगा और लगभग 2 घंटे तक चलेगा। नरेंद्र मोदी की तीसरी शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी कई बड़ी हस्तियां होंगी। बता दें कि 9 जून 1964 में लालबहादुर शास्त्री ने भी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
खास मेहमानों की लिस्ट में कौन शामिल?
नरेंद्र मोदी की खास (स्पेशल गेस्ट) मेहमानों की लिस्ट काफी दिलचस्प है। मोदी की स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में लिस्ट में वंदे भारत की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकारी की योजनाओं के लाभार्थी, सफाई कर्मचारी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कर्मचारी समेत कई लोगों के नाम को शामिल हैं।
2014 और 2019 में कौन हुआ था शामिल?
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश के महज दूसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।
नरेंद्र मोदी की पहली (2014) शपथ ग्रहण समारोह में SAARC देशों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था तो वहीं, 2019 में BIMSTEC देशों के नुमाइंदे नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने थे।
ये भी पढ़ें- PM आवास पहुंचे शिवराज और सिंधिया: जल्द होगी बैठक शुरू, मोदी की टीम में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल
ये भी पढ़ें- Cabinet Ministers List: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, ये 40 सांसद बन सकते हैं मंत्री