PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। पीएम 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पीएम नामांकन भरने से पहले एक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी से पहले मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में पहुंच चुके हैं और सारी तैयारियों का जायजा खुद ले रहे हैं। सीएम योगी ने आज काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। आपको बता दें कि पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की एक टीम शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गई थी।
पीएम का 2 दिन का शेड्यूल
आपको बता दें कि पीएम मोदी का 2 दिन का शेड्यूल जारी हो चुका है। पीएम सोमवार शाम पांच बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद वह रात वाराणसी में ही बिताएंगे। फिर अगले दिन मंगलवार को पीएम मोदी सुबह 10:15 पर काल भैरव की पूजा अर्चना करेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits and offers prayers at Kaal Bhairav Mandir in Varanasi. pic.twitter.com/MS2FwzbdVU
— ANI (@ANI) May 12, 2024
पूजा अर्चना करने के बाद पीएम 10:45 पर एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। एनडीए नेताओं से चर्चा करने के बाद पीएम 11:40 पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इसके बाद वह 12 बजकर 15 मिनट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधिक करेंगे। इसके बाद पीएम यहां से झारखंड में चुनाव प्रचार करने के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी का ऐसे होगा स्वागत
भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के रोड शो के लिए कमर कस ली है। रोड शो में लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक की झलक पेश की जाएगी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits and offers prayers at Shri Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. pic.twitter.com/erl37XT0Ui
— ANI (@ANI) May 12, 2024
इस दौरान हर राज्यों के लोग पारंपरिक पोशाक में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र सभी समाजिक संगठनों और समाज के लोगों से संपर्क कर पीएम के रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण कर रहे हैं।
ऐसे होगा पीएम का स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर उन्होंने कहा कि उनके नामांकन से पहले रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसमें काशी की जनता एकजुट अनेकता में एकता का संदेश देते हुए उनका जोरदार स्वागत करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि रोड शो के दौरान तमाम समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग अपनी वेशभूषा के जरिए अपनी-अपनी संस्कृतियों को दर्शाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम का स्वागत शंखनाद, ढोल की थाप, नृत्य, संगीत और फूलों की वर्षा से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पीएम मोदी के साथ डिबेट पर BJP का पलटवार, बोले-कौन हैं राहुल गांधी
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra Weather: चार धाम यात्रा पर अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत, IMD ने किया अलर्ट जारी; पढ़ें कैसा रहेगा मौसम