Advertisment

NDA Meeting: बैठक में इन दो प्रस्तावों पर मुहर, एकनाथ शिंदे ने की मोदी की सराहना, 20 राज्यों के CM हुए शामिल

PM Modi NDA Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बड़ी बैठक जारी, विकसित भारत @2047, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर चर्चा।

author-image
anjali pandey
NDA Meeting: बैठक में इन दो प्रस्तावों पर मुहर, एकनाथ शिंदे ने की मोदी की सराहना, 20 राज्यों के CM हुए शामिल

PM Modi NDA Meeting : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को दिल्ली में एकता और मजबूती का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक से तीन प्रमुख राजनीतिक और रणनीतिक संदेश सामने आए।

Advertisment

[caption id="attachment_825217" align="alignnone" width="1076"]publive-image NDA Meeting[/caption]

बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा

राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर निर्णायक कदमों की सराहना, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए जातिगत जनगणना के समर्थन में प्रस्ताव, और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही, इस बैठक के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की राजनीतिक दिशा और रणनीति के संकेत भी स्पष्ट रूप से नजर आए।

एकनाथ शिंदे ने की मोदी की सराहना

दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना को लेकर बधाई प्रस्ताव पेश किया गया। इस मौके पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। शिंदे ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने आम भारतीयों के भीतर आत्मविश्वास और गर्व की एक नई लहर पैदा की है। हमने यह साबित कर दिया है कि ‘जो हमसे टकराएगा, वह मिट्टी में मिल जाएगा।’ यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि आज की सच्चाई है।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान न केवल भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाता है, बल्कि केंद्र सरकार की प्रभावशाली नीति और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व साहस का भी प्रमाण है। एकनाथ शिंदे ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने सामान्य नागरिकों को आत्मसम्मान और आत्मबल प्रदान किया है। हम केंद्र सरकार की रणनीति, सेना की वीरता और प्रधानमंत्री मोदी के साहस को सलाम करते हैं।

[caption id="attachment_824997" align="alignnone" width="976"]publive-image PM मोदी की अध्यक्षता में NDA CMs की बैठक[/caption]

18 उपमुख्यमंत्री भी हुए शामिल

एनडीए की अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहे।

Advertisment

इस महत्वपूर्ण बैठक में एनडीए शासित राज्यों के कुल 18 उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए, जिससे यह बैठक और भी प्रभावशाली बन गई। एनडीए की यह एकजुटता 2024 के बाद के राजनीतिक समीकरणों और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर अहम मानी जा रही है।

publive-image

बैठक में दो प्रमुख प्रस्तावों पर लगी मुहर

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महत्वपूर्ण बैठक में सुशासन और विकास को लेकर नई योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ राजनीतिक रणनीतियों पर भी जोर दिया गया। खासतौर पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बैठक के एजेंडे में अहम मुद्दा रहा।

बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान बैठक में दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनसे एनडीए की भावी दिशा और नीतिगत प्राथमिकताएं स्पष्ट होती हैं।

Advertisment

बैठक का उद्देश्य: विकसित भारत की दिशा में साझा रणनीति

सरकार के ‘विकसित भारत @2047’ विजन को साकार करने के लिए राज्यों की भागीदारी को अहम माना जा रहा है। इस मिशन के तहत भारत को 2047 तक समृद्ध, आत्मनिर्भर और समावेशी राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। सभी NDA शासित राज्यों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया है।

ये भी पढ़ें:  PM Modi Mann Ki Baat: ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर है, सेना के पराक्रम से हर भारतीय का सिर ऊंचा

कौन-कौन हुए शामिल?

बैठक में NDA के 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। प्रमुख चेहरों में शामिल हैं:

  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

  • असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा

  • मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा

  • छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा

  • एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव

  • आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक की शुरुआत में जेपी नड्डा ने अपने विचार रखे।


क्या है विकसित भारत @2047?

यह केंद्र सरकार की एक दूरदर्शी योजना है, जिसका उद्देश्य भारत को स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक एक वैश्विक शक्ति बनाना है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल अर्थव्यवस्था, रोजगार, सुशासन और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार की रूपरेखा तय की जा रही है।

[caption id="attachment_825001" align="alignnone" width="989"]publive-image PM मोदी की अध्यक्षता में NDA CMs की बैठक[/caption]

ये भी पढ़ें: नौतपा की शुरुआत: कुल्लू में बादल फटा, हिमाचल में मूसलाधार बारिश, Delhi में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

PM Modi पीएम मोदी amit shah bjp बीजेपी अमित शाह jp-nadda जेपी नड्डा Caste Census NDA meeting जाति जनगणना ‘Viksit Bharat @2047 Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर governance NDA CMs NDA बैठक विकसित भारत 2047 सुशासन मुख्यमंत्री बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें