Advertisment

PM Modi Mumbai Tour: 10 फरवरी को पीएम करेगें वंदे भारत को लॉन्च ! ड्रोन, रिमोट कंट्रोल विमान पर लगाया प्रतिबंध

मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां 10 फरवरी को सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे और रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

author-image
Bansal News
PM Modi Mumbai Tour: 10 फरवरी को पीएम करेगें वंदे भारत को लॉन्च ! ड्रोन, रिमोट कंट्रोल विमान पर लगाया प्रतिबंध

मुंबई। PM Modi Mumbai Tour:  मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां 10 फरवरी को सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे और रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत इस सिलसिले में तीन फरवरी को एक आदेश जारी किया।

Advertisment

10 फरवरी को पीएम करेगें वंदे भारत की शुरूआत

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने वाले हैं। शहर की पुलिस के आदेश मुताबिक, हवाई अड्डा, कोलाबा, माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग, एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) और अंधेरी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

जानिए क्या कहता है आदेश

आदेश में कहा गया, ‘‘यह भी आशंका जताई गई है कि 10 फरवरी को मुंबई हवाई अड्डा, आईएनएस शिकरा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अंधेरी स्थित मरोल में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आतंकवादी/असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान के जरिये हमले कर सकते हैं। साथ ही, शांति भंग किए जाने का अंदेशा है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘मानव जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किए जाने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की भी आशंका है।’

Mumbai mumbai police Mumbai News mumbai metro tv9 mumbai mumbai trans harbour link navi mumbai trans harbour link mumbai metro 2a mumbai metro 7 PM modi in Mumbai modi in mumbai modi live mumbai modi mumbai modi mumbai visit narendra modi mumbai daura narendra modi mumbai metro narendra modi mumbai visit pm modi in mumbai metro pm modi mumbai pm modi mumbai visit pm modi to visit mumbai pm narendra modi mumbai visit pm narendra modi visits mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें