/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-MP-Visit-mp-news.jpg)
भोपाल।PM Modi MP Visit Live Update: जंबूरी मैदान में हो रहे भाजपा के महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है। इस दौरान युवाओं पर उनका ज्यादा फोकस रहा है। आज हमारे प्रेरणा पुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म भी है। उन्होंने कहा उनका उद्देश्य और मंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है।
युवाओं पर पीएम का फोकस
युवाओं को फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि अपने नाना, नानी, माता-पिता से पूंछिए कि उन्हें अभाव में रखने की सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन मिली है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन प्रशंसा हर कोई कर रहा है।
देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी आज भोपाल चुके हैं। भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी महाकुंभ में शामिल होने के लिए उनका आगमन हो चूका है। स्टेट हेंगर से रोड शो करते हुए पीएम मोदी भेल स्थित जंबूरी मैदान में पहुंच गए हैं। जहां हाथ जोड़कर उन्होंने सभी का अभिनंदन किया है।
कार्यक्रम में पीएम का उद्बोधन
ये महान संकल्प दिखाता है कि मध्यप्रदेश के मन में क्या है। ये संकल्प दिखाता है भाजपा और उसके हर कार्यकर्ता का बुलंद हौसला। मेरे परिवार जनों एमपी को देश का दिल कहा जाता है। भाजपा के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव विशेष ही रहा है। भाजपा को एमपी के लोगों ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है।
एमपी में कांग्रेस की पहचान है कुशासन और करप्शन
कांग्रेस की पहचान कुनीति, कुशासन और करोड़ो का करप्शन एमपी में रही हैं। इसी ने एमपी को बीमारू बना दिया। यहां के युवाओं ने कांग्रेस की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी। जबकि यहां पर भाजपा ने नई उर्जा के साथ विकास को ले जाने का प्रयास किया है।
एमपी में कांग्रेस की पहचान है कुशासन और करप्शन
कांग्रेस की पहचान कुनीति, कुशासन और करोड़ो का करप्शन एमपी में रही हैं। इसी ने एमपी को बीमारू बना दिया। यहां के युवाओं ने कांग्रेस की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी। जबकि यहां पर भाजपा ने नई उर्जा के साथ विकास को ले जाने का प्रयास किया है।
हमें ध्यान रखना है विकास का जो रास्ता एमपी के लोगों ने बनाया है। विकास की वो गाड़ी भटके नहीं, उतरे नहीं और अटके भी नहीं। हमने देखा है कि कांग्रेस राजस्थान और महाराष्ट्र में कैसी बर्बादी लाई। आज पूरी दुनिया से भारत में निवेश आ रहा है। ये समय भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को विकसित बनाने का है। ऐसे समय में यदि कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, वोट बैंक का तुष्टिकरण करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो मध्यप्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान कर देगा।
कांग्रेस जहां-जहां आई है वहां बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस एक फिर एमपी को बीमारू बना देगी। उन्होंने जनता से सवालि किया, कि क्या यदि आप फिर से एमपी को फिर से बीमारू बनाना चाहते हो।
सीएम शिवराज की बातें
- सीएम शिवराज ने इस अवसर पर कहा कि सीएम भगवान का वरदान हैं। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने तेजी से विकास को आगे बढ़ाया है।
- एक करोड़ 26 लाख लोग गरीबी रेखा के उपर आए हैं। ये मोदी का आशीर्वाद है।
- कांग्रेस की 19 महीने की सरकार ने गरीबों के मकान नहीं बनने दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर पानी के पैसा पीएम ने दिया। जबकि इसे कांग्रेस ने बंद ​कर दिया। 67 लाख घरों में हमने हर घर में जल पहुंचाने का काम अपनी सरकार आने पर किया है।
- उन्होंने कहा 3 करोड़ 61 लाख आयुष्मान कार्ड, 1 करोड़ 32 लाख बहनों को लाड़ली बहना का लाभ बीजेपी सरकार ने दिया है।
- दो महीना चुनाव में बचे हैं। ये दो महीने चुनाव प्रचार में दे दीजिए। अपने बूथ पर हम भाजपा को विजयी बनाएंगे।
- जिस तरह मां अपने बेटों से कहती है कि अपने दूध का कर्ज निभाएं। पिछले बार 28 सीटें जीते थे इस बार संकल्प करें कि 29 की 29 सीटें जीतें।
मंच पर पहुंचे मोदी
स्टेट हेंगर से रोड शो करते हुए पीएम मोदी भेल स्थित जंबूरी मैदान में पहुंच गए हैं। जहां हाथ जोड़कर उन्होंने सभी का अभिनंदन किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-manch-per-pahunche-modi-859x447.jpg)
ये होगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
आज सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद ये 11:10 पर स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे। 11:15 बजे जम्बूरी मैदान पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11.25 पर जम्बूरी मैदान कार्यकम स्थल पहुंचेंगे। 12:35 मिनट तक यानी करीब 1 घंटे 10 मिनट तक रुकेंगे। 12:45 पर कार्यकम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-airport-pahunche-mahilayen-859x559.jpg)
नारी शक्ति का वंदन, मोदी जी का अभिनंदन
जंबूरी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताएं कमल के फूल की प्रिंट वाली बीजेपी के चुनाव चिंह को दर्शाती हुई साड़ी पहने हाथों में तख्ती लिए चल रही हैं। तख्ती पर नारी शक्ति का वंदन, मोदी का अभिनंदन नारे के साथ पीएम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-mahilayon-ne-pahni-samal-ke-phool-wali-bhgwa-rang-ki-sari-859x559.jpg)
230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 230 बटुक ब्राहृमंड ने किया शंखनाद
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज बीजेपी शंखनाद कर रही है। बीते दिनों शुरू हुई बीजेपी की जनआशीर्वाद का समापन आज हो रहा है। जिसमें 230 विधानसभा सीटों के लिए 230 पंडितों के साथ बटुकों ने शंखनाद के साथ महाकुंभ के कार्यक्रम का श्रीगणेश किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-859x559.jpg)
भोपाल के जंबुरी मैदान में होगा कार्यक्रम
आपको बता दें भोपाल के जंबूरी मैदान में आज बीजेपी का महाकुंभ होना है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। अगर आप इस दिन कहीं जरूरी काम से जा रहे हैं या फिर समय से पहले पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें यहां पर कुछ जगह पर रूट को डायवर्ट किया गया है। भोपाल ट्रेफिक पुलिस द्वारा इसके लिए नया प्लान तैयार किया गया है। जिसके अनुसार आप अपना रूट तय कर सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-batuk-ne-kiya-swasti-vachan-859x559.jpg)
महिला शक्तिकरण का स्वागत
पीएम मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण बिल पास होने को लेकर नारी शक्ति भी बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। इसके​ लिए करीब 3 हजार महिलाएं यहां पहुंचेगी। मिग 24 चोपर से पीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर महिलाओं के प्रवेश के पहले उनकी चेकिंग की जाएगी। महिलाओं द्वारा गुलाब की पंखुडियों से बरसाकर स्वागत किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/PM-Modi-MP-Visit-mahilayen-gulab-ke-phol-barsakar-859x559.jpg)
पीले चावल देकर न्यौता
भोपाल के जम्बूरी मैदान में आज बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ होना है। जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। महाकुंभ में नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अगुवाई में 'चलो जम्बूरी मैदान जन जागरण रैली' निकाली गई। ये रैली नरेला विधानसभा के करोंद से संजीव नगर तक निकली गई। इस दौरान मंत्री सारंग ने निमंत्रण बांटकर नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने की अपील की। रैली का कई स्थानों पर रहवासियों ने स्वागत किया। मंत्री सारंग के आव्हान पर नरेला विधानसभा के 85 हज़ार घरों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए। नरेला विधानसभा के 330 बूथों से हज़ारों कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे।
भोपाल के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आज पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर रहेंगे, इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. जन आशीर्वाद यात्रा में उनके उत्साह ने नई ऊर्जा भरी है.‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा.
जंबूरी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
जंबूरी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने चांद पर तिरंगा लहराया है। हमारा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का पूरा साथ है। एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में भी एमपी है।
ये नेता करेंगे पीएम का स्वागत
आपको बता दें आज पीएम नरेंद्र मोदी एमपी आएंगे। जहां वे राजधानी में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इसमें तीन मंत्री पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। जिसमें राजाभोज पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अगवानी करेंगेा। तो वहीं हेलीपैड पर मंत्री भूपेंद्र सिंह पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मंत्री विश्वास सारंग पीएम का स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जंबुरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था जारी की है। यह व्यवस्था जंबुरी मैदान और आसपास के इलाके में शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।
इस दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
यह रहेगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
भारी वाहन डायवर्सन
भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बॉडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बस, वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकरपुर, लांबाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। इसी प्रकार राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे। कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे। होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्ट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे। जबलपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
पासधारी वाहनों के लिए यह व्यवस्था
गोंविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। मीडिया के लिए गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।
यात्री बसों का डायवर्सन ऐसा रहेगा
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
PM Modi MP Visit, MP news, mp news in hindi, breaking news, bhopal route divert, 25 sep bhopal route divert plane, bhopal traffic police, PM Modi MP Visit in hindi, PM Modi bhopal Visit in hindi, PM Modi bhopal Visit , PM Modi MP Visit Live Update
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें