Advertisment

सवा किलोमीटर तक मोदी-मोदी की गूंज: भोपालवासियों ने जमकर बरसाए फूल; पीएम के 30 मिनट के रोड शो में उमड़ी राजधानी!

PM Modi Road Show in Bhopal: 30 मिनट तक पीएम मोदी का रोड शो चला. खुली जीप पर पीएम के साथ सवार दिखे सीएम मोहन यादव और आलोक शर्मा.

author-image
Kalpana Madhu
सवा किलोमीटर तक मोदी-मोदी की गूंज: भोपालवासियों ने जमकर बरसाए फूल; पीएम के 30 मिनट के रोड शो में उमड़ी राजधानी!

PM Modi Road Show in Bhopal: बुधवार को पीएम मोदी एमपी दौरे पर रहे. राजधानी भोपाल में पीएम का आधे घंटे का मेगा रोड शो हुआ. पीएम मोदी के साथ सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद रहे.

Advertisment

राजधानी की सड़कों पर पीएम मोदी  को देखने के लिए लोगों हुजूम उमड़ा. पीएम मोदी ने 30 मिनट में 1.5 किलोमीटर का रोड शो किया. भोपालवासियों ने पीएम मोदी का स्वागत जय श्री राम के नारे के साथ किया. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ नजर आई.

लाइव अपडेट

8.45 PM

रोड शो पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला रवाना हो गया.

[caption id="attachment_327199" align="alignnone" width="616"]PM Modi Road Show फोटो-मोहम्मद ओसाफ[/caption]

Advertisment

8.15 PM

पीएम मोदी के रोड शो में भोपालवासियों का उमड़ा हुजूम

Road Show

8.10 PM

समर्थकों ने शरीर पर बीजेपी का झंडा कराया पेंट

[caption id="attachment_327200" align="alignnone" width="603"]PM Modi Road Show फोटो-मोहम्मद ओसाफ[/caption]

7.55 PM

मोदी के साथ रथ पर सवार आलोक-मोहन

पीएम मोदी के रथ पर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सवार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में एलईडी युक्त कमल का फूल थामे हुए हैं। पीएम मोदी मुस्कुराहट के साथ जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। भोपालवासी मोदी-मोदी के नारों के साथ पीएम का स्वागत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi IN Harda: क्या शिवराज को केंद्र में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी ने क्यों कही दिल्ली ले जाने की बात?

Advertisment

7.45 PM

पीएम का काफिला मालवीय नगर पहुंच गया है. पीएम की सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात

[caption id="attachment_327202" align="alignnone" width="596"]PM Modi Road Show फोटो-मोहम्मद ओसाफ[/caption]

6.45 PM

पीएम के रोड शो के लिए तैयारियां पूरी हो गईं हैं. रोड शो के पहले हितानंद शर्मा और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग जायजा लेने पहुंचे.

Advertisment

[caption id="attachment_327138" align="alignnone" width="608"]PM modi road show प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग पीएम के रोड शो से पहले जायजा लेने पहुंचे[/caption]

रोशनपुरा चौराहे पर पीएम मोदी के स्वागत में रैकवार समाज के लोगों ने तैयार किया स्वागत मंंच

[caption id="attachment_327141" align="alignnone" width="613"]PM Modi road show रोशनपुरा चौराहे पर पीएम को देखने के लिए जुटे लोग[/caption]

Advertisment

इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।

publive-image

भाजपा इस रोड शो को खास बनाने में जोर शोर से जुटी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की तैयारी का मुख्यमंत्री यादव ने कल रात को जायजा लिया। सीएम मोहन यादव उस सड़क मार्ग से भी होकर गुजरे जहां से रोड शो निकलने वाला है।

publive-image

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि इस रोड शो के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा और भोपाल भगवामय होगा।

Advertisment

दुल्हन की तरह सजी राजधानी

publive-image

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक सामान्य ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।

रोड शो को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

publive-image

रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भोपाल में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 30 से अधिक अधिकारियों के निर्देशन में 2000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

रोड शो के रूट मे बदलाव

publive-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट थोड़ा बदला गया है। अब रोड शो मिंटो हॉल से नहीं बल्कि मालवीय नगर तिराहे से शुरू होगा।

इससे रोड शो की दूरी करीब 300 मीटर कम हो जाएगी। पहले यह 1.5 किलोमीटर था, जो अब 1.2 किमी का होगा। पीएम मोदी शाम 7 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें