PM Modi Road Show in Bhopal: बुधवार को पीएम मोदी एमपी दौरे पर रहे. राजधानी भोपाल में पीएम का आधे घंटे का मेगा रोड शो हुआ. पीएम मोदी के साथ सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद रहे.
राजधानी की सड़कों पर पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों हुजूम उमड़ा. पीएम मोदी ने 30 मिनट में 1.5 किलोमीटर का रोड शो किया. भोपालवासियों ने पीएम मोदी का स्वागत जय श्री राम के नारे के साथ किया. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ नजर आई.
लाइव अपडेट
8.45 PM
रोड शो पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला रवाना हो गया.
8.15 PM
पीएम मोदी के रोड शो में भोपालवासियों का उमड़ा हुजूम
8.10 PM
समर्थकों ने शरीर पर बीजेपी का झंडा कराया पेंट
7.55 PM
मोदी के साथ रथ पर सवार आलोक-मोहन
पीएम मोदी के रथ पर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सवार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में एलईडी युक्त कमल का फूल थामे हुए हैं। पीएम मोदी मुस्कुराहट के साथ जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। भोपालवासी मोदी-मोदी के नारों के साथ पीएम का स्वागत कर रहे हैं।
7.45 PM
पीएम का काफिला मालवीय नगर पहुंच गया है. पीएम की सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात
6.45 PM
पीएम के रोड शो के लिए तैयारियां पूरी हो गईं हैं. रोड शो के पहले हितानंद शर्मा और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग जायजा लेने पहुंचे.
रोशनपुरा चौराहे पर पीएम मोदी के स्वागत में रैकवार समाज के लोगों ने तैयार किया स्वागत मंंच
इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।
भाजपा इस रोड शो को खास बनाने में जोर शोर से जुटी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की तैयारी का मुख्यमंत्री यादव ने कल रात को जायजा लिया। सीएम मोहन यादव उस सड़क मार्ग से भी होकर गुजरे जहां से रोड शो निकलने वाला है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि इस रोड शो के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा और भोपाल भगवामय होगा।
दुल्हन की तरह सजी राजधानी
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक सामान्य ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।
रोड शो को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भोपाल में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 30 से अधिक अधिकारियों के निर्देशन में 2000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
रोड शो के रूट मे बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट थोड़ा बदला गया है। अब रोड शो मिंटो हॉल से नहीं बल्कि मालवीय नगर तिराहे से शुरू होगा।
इससे रोड शो की दूरी करीब 300 मीटर कम हो जाएगी। पहले यह 1.5 किलोमीटर था, जो अब 1.2 किमी का होगा। पीएम मोदी शाम 7 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।