PM Modi Meets Sonia Gandhi: आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर दिखी जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और विपक्ष की बेंच की तरफ गए. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की.
इस दौरान पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके स्वस्थ रहने की कामना की. इस बातचीत के बाद लोकसभा में नेता कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा को लेकर बात की.
फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (19 जुलाई) को सोशल मीडिया पर विमान में ऑक्सीजन मास्क पहने बैठी अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर की. उन्होंने इस दौरान संदेश में लिखा,‘‘मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक.’’
राहुल गांधी ने दी थी जानकारी
बता दें, कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के दूसरे दिन के समापन के बाद दिल्ली लौट रहे थे. तभी उनके चार्टर्ड विमान को खराब मौसम के कारण भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इसकी जानकारी राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी.
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से क्या कहा?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है. ये मांग ऐसे समय हुई है जब बुधवार (19 जुलाई) को मणिपुर के एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने बताया कि ये मामला 4 मई का है.
ये भी पढ़ें:
chhattisgarh news: विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन, विपक्ष ने इन मुद्दों को सदम में उठाया