Advertisment

PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, उन्हें अपना रैकेट भेंट किया

PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। बोपन्ना ने इस दौरान मोदी को अपना रैकेट गिफ्ट किया।

author-image
Kalpana Madhu
PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, उन्हें अपना रैकेट भेंट किया

हाइलाइट्स 

  • Bopanna ने Modi को गिफ्ट किया रैकेट
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में जीता था पुरुष युगल का खिताब
  • शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी
Advertisment

PM Modi Meets Rohan Bopanna: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  मुलाकात की। बोपन्ना ने इस दौरान पीएम मोदी को अपना रैकेट गिफ्ट किया और खुशी जताई।

https://twitter.com/narendramodi/status/1753452629924147413?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1753452629924147413%7Ctwgr%5E9a63bff31e4f0962e694f1f5b48c9337feef4575%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fpm-modi-meets-rohan-bopanna-and-gifts-racket-2601946

रोहन बोपन्ना ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिय एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला। यह स्वीकृति बहुत विनम्र है।  ऐसे में उस रैकेट को भेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी जिसके कारण मैं विश्व नंबर 1 और एओ (आस्ट्रेलियाई ओपन) ग्रैंड स्लैम चैंपियन बना। आपकी कृपा ने मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया है।

Advertisment

वहीं पीएम मोदी ने इसके रिप्लाई में लिखा, ''रोहन बोपन्ना आपसे मिलकर खुशी हुई।  आपकी उपलब्धि भारत को गौरवान्वित करती है और आपका समर्पण कई लोगों को प्रेरित करता है।  आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। ''

   शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी

बेंगलुरू में जन्मे 43 वर्षीय बोपन्ना महान सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले और युगल में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय बने हैं। बोपन्ना ने हांग्जो में एशियाई खेलों 2023 में रुतुजा भोसले के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

   एबडेन के साथ जीता पुरुष युगल का खिताब

बोपन्ना, जिन्होंने फ्रेंच ओपन 2017 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, हाल ही में एटीपी टूर पर सनसनीखेज फॉर्म में हैं। उन्होंने और एबडेन ने हाल ही में पेरिस मास्टर्स और एडिलेड इंटरनेशनल में हार का स्वाद चखा, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीत कर इतिहास रचा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें