हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा
-
पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं के साथ की चर्चा
-
कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग
PM Modi Meeting MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे 40 मिनट तक बीजेपी के सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ चर्चा की। उन्होंने कुछ चुनिंदा नेताओं से वन टू वन बातचीत की। मीटिंग में पीएम ने किससे क्या पूछा और क्या कहा ?
बैठक में शामिल विधायकों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि विधायकों का जीवन चरित्र कैसा होना चाहिए। पीएम मोदी ने विधायकों को अच्छा नेता बनने की नसीहत भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला। इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर उनसे बहुत सार्थक विचार-विमर्श हुआ है।@BJP4MP pic.twitter.com/UOcjD4bavf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला। इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर उनसे बहुत सार्थक विचार-विमर्श हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा- ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहें
बीजेपी सांसदों और विधायकों ने कहा कि पीएम के साथ बैठक शानदार रही। पीएम मोदी ने कहा कि कि ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहे। जमीन पर रहें, विकास कार्य करते रहें।
‘घमंड से दूर रहें, व्यवहार में विनम्रता रखें’
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि घमंड से दूर रहें और व्यवहार में विनम्रता रखें। अपने क्षेत्र के लगातार दौरे करें। प्लानिंग बनाकर काम करें, ऐसा नहीं होना चाहिए कि भागदौड़ बहुत करते हों और रिजल्ट कुछ न निकले। इस बीच अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। सोशल मीडिया का सदुपयोग करें। अपने, सरकार पार्टी के कामों को पब्लिक तक पहुंचाएं। योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग में शामिल हों। अपने क्षेत्र में नए नवाचार करें और सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाएं।
PM मोदी ने पूछा सवाल
PM नरेंद्र मोदी ने पूछा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या कर रहे हैं ? इस पर आलोट के विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत 5-6 विधायकों ने ही जवाब दिया।
‘तैयारी के साथ जाएं विधानसभा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विधानसभा में वे तैयारी के साथ जाएं। विधायक जब पूरी तैयारी के साथ बोलते हैं तो अधिकारी प्रभावित होते हैं। वो विधायक अपनी एक अलग पहचान बनाता है। इससे क्षेत्र में काम कराना आसान होता है। क्षेत्र का विकास होता है तो चुनाव जीतने में भी आसानी होती है।
‘विधायक खुद के व्यक्तित्व का विकास करें’
पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा कि विधायक खुद के व्यक्तित्व का विकास करेंगे तो क्षेत्र का विकास हो सकेगा। विधायक अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहे। उनसे फीडबैक लेते रहे। फीडबैक लेने से भविष्य की योजनाओं को बनाने में सहूलियत होती है।
PM Modi ने बागेश्वर धाम में निकाली पर्ची: प्रधानमंत्री बोले- धीरेंद्र शास्त्री की शादी में जरूर आऊंगा
PM Narendra Modi Bageshwar Dham: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के बीच मंच पर खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, बागेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी से बागेश्वर बाबा ने कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन में आने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी ब्याह में भले ही ना आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं। पीएम मोदी ने बताया कि आज पहली बार उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची निकाली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…