/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-varanasi.webp)
हाइलाइट्स
- वाराणसी में मोदी का 3 किमी रोड शो
- मॉरीशस पीएम रामगुलाम संग मुलाकात
- 200 कांग्रेस-सपा कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट
PM Modi Meeting Mauritius PM Varanasi: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात हुई। मोदी ने रोड शो कर जनता का अभिवादन किया तो वहीं विपक्षी दलों के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। दोनों देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी, जिसमें सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1966028620230484229
मॉरीशस के पीएम बुधवार (10 सितंबर) को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।
पीएम मोदी का तीन किमी लंबा रोड शो
पीएम मोदी पुलिस लाइन से होटल ताज तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रास्ते में हजारों लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनका स्वागत करते दिखे। काफिले पर फूलों की बारिश की गई और शंखनाद गूंजे। उत्साहित भीड़ को देखकर मोदी ने अपने ड्राइवर से गाड़ी को जनता के करीब ले जाने को कहा। पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से होटल ताज गए।
https://twitter.com/ani_digital/status/1966027039837765891
मोदी-रामगुलाम की मुलाकात
होटल ताज पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। चर्चा का केंद्र आपसी संबंधों को और मजबूत करना तथा क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाना रहा।
https://twitter.com/ANI/status/1966041080912048444
ये भी देखें- अब कैसा दिखता है वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
भारत-मॉरीशस रिश्ते पर क्या बोले पीए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के साथ भारत के गहरे रिश्ते को एक आत्मिक मिलन बताया, जो केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा का प्रतीक काशी में मॉरीशस के प्रतिनिधियों का स्वागत करना गर्व की बात है। भारतीय संस्कृति सदियों पहले मॉरीशस पहुंची और वहां की जीवनशैली में समाहित हो गई। मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। इस मुलाकात को पीएम ने भारत और मॉरीशस के पारिवारिक बंधन का प्रतीक बताया। साथ ही, मॉरीशस में भारत के बाहर पहले जन औषधि केंद्र की स्थापना को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, जो वहां के लोगों को किफायती दवाएं उपलब्ध कराएगा।
पीएम मोदी ने मॉरीशस को भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ और ‘विजन सागर’ नीतियों का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने चागोस समझौते पर मॉरीशस को बधाई दी, इसे उनकी संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत करार दिया। भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद के खिलाफ और मॉरीशस की संप्रभुता के समर्थन में दृढ़ता से साथ दिया है। मॉरीशस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत ने एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जो वहां के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा। इसके अलावा, IIT मद्रास और मॉरीशस विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते से शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में सहयोग बढ़ेगा। पीएम ने मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा और समुद्री क्षमता को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, सर शिवसागर रामगुलाम की 125वीं जयंती का जिक्र करते हुए, उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सेतु को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1966039498329854213
पीएम रामगुलाम बोले- भारत-मॉरीशस का बंधन अटूट
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपनी चौथी आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान कहा कि भारत ने हमेशा मॉरीशस के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि भारत की उदार सहायता और विशेषज्ञता ने मॉरीशस के कई क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। भारत द्वारा समय पर दी गई सहायता ने मॉरीशस के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में ठोस बदलाव लाया है। विशेष रूप से, भारत के समर्थन से बनने वाला आयुर्वेदिक केंद्र मॉरीशस में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1966044916523335954
वाराणसी के स्वागत ने जीता दिल
डॉ. रामगुलाम ने वाराणसी में मिले भव्य स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को ऐसा आतिथ्य पहले कभी नहीं मिला। उन्होंने भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का स्वागत शायद ही किसी अन्य प्रधानमंत्री को नसीब हुआ हो। वाराणसी के इस अनूठे आतिथ्य ने उनके दिल को छू लिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह समझना आसान है कि क्यों वाराणसी के लोग अपने नेता को इतने बड़े समर्थन के साथ चुनते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1966043072921289058
विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस-सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर वाराणसी में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। मंगलवार देर रात पुलिस अचानक लखनऊ के होटल में अजय राय के कमरे में पहुंची। अजय राय ने विरोध जताया और पुलिस पर नाराजगी भी जताई। पुलिस ने उन्हें वाराणसी न जाने की चेतावनी दी, जिसके बाद वे होटल के कमरे में ही रुक गए।
मॉरीशस पीएम का वाराणसी दौरा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार शाम करीब 6 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। उनका विमान मुंबई से दोपहर 3.27 बजे रवाना हुआ था। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री, विदेश मंत्रालय के सचिव, विशेष सचिव, वाराणसी मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल ने रामगुलाम को बुके और बाबा विश्वनाथ का पटुका भेंट कर सम्मानित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/10/whatsapp-image-2025-09-10-at-72457-pm_1757519591.jpeg)
शाम को गंगा आरती देखेंगे मॉरीशस पीएम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज शाम नमो घाट से क्रूज यात्रा करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां वे गंगा आरती देखेंगे। उनके सम्मान में योगी सरकार की ओर से होटल ताज में विशेष डिनर का आयोजन किया गया है।
अयोध्या भी जाएंगे
12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या रवाना होंगे। वहां वे रामलला के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे और मुंबई में एक व्यवसायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
MP BJP Parivarvad: नेता और मंत्रियों के रिश्तेदारों को पार्टी में नहीं मिलेगा पद ! 3 रिजाइन से परिवारवाद पर रोक के संकेत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-2.webp)
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अंदर नेपोटिज्म के खात्मे की सर्जरी शुरू हो चुकी है। हाल ही में तीन जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई थी, जिसमें प्रदेश व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेता के बेटा, बेटी, बहन को जगह दी गई, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलाल के हस्तक्षेप के बाद उनसे रिजाइन लिए गए हैं। इससे यह साफ हो गया है कि अब नेता और मंत्रियों के रिश्तेदारों को पार्टी में पद पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें