Advertisment

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनेंगे PM मोदी? मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में मिलेगा ये महंगा तोहफा

Anant- Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कल (12 जुलाई) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनेंगे PM मोदी? मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में मिलेगा ये महंगा तोहफा

हाइलाइट्स

  • अनंत-राधिका की शादी में शामिल हो सकत हैं PM मोदी
  • मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में मिलेगी करोड़ों की घड़ी
  • शादी में शामिल होंगे कई बड़े नेता!
Advertisment

Anant- Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) कल (12 जुलाई) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) के फंक्शन कई दिनों से चल रहे हैं। शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। इस शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल होगीं।

radika merchant

पीएम मोदी होंगे शामिल?

अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबर है। पीएम मोदी के संभावित दौरे के चलते बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisment

साथ ही ट्राइडेंट होटल के आसपास की इमारतों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा अनंत-राधिका की शादी के लिए देश के हर राज्य को न्योता भेजा गया है।

रिटर्न गिफ्ट में मिलेगी करोड़ों की घड़ी

अंबानी परिवार (Anant-Radhika Wedding) इस शादी में मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों रुपए की घड़ी देने वाला है। इसके अलावा मेहमानों को कश्मीर, बनारस और राजकोट में स्पेशल तौर पर डिजाइन किए गए रिटर्न गिफ्ट दिए जाएंगे।

साथ ही महिलाओं को स्पेशल बांधनी दुपट्टा और डिजाइनर साड़ियां दी जाएंगी।

मेहमानों को मिलेगा बनारस का जायका

अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) बहुत ही शाही तरीके से हो रही है। इस दौरान मेहमानों का भी खास ध्यान रखा गया है। इस शादी में मेहमानों को बनारस का जायका मिलेगा।

Advertisment

इस दौरान बनारस के चौक का मशहूर पान, गोदौलिया की स्पेशल चाट और क्षीर सागर की मिठाईयों की व्यवस्था की गई है।

एंटीलिया में होगी शादी

antilia

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में शादी (Anant-Radhika Wedding) के सभी फंक्शन हो रहे हैं। इस दौरान एंटीलिया को शाही महल की तरह सजाया गया है। बता दें कि एंटीलिया 27 इमारत का है, जो कि 4 लाख स्क्वायर फुट में फैला हुआ है।

रिसेप्शन में 4 वैराइटी की चाट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की 13 जुलाई की रिसेप्शन सेरेमनी होगी। इस दौरान बनारस गली नाम की एक गैलरी होगी। इसमें 4-4 वैराइटी की चाट, मिठाई और पान मौजूद होगा।

Advertisment

ये बड़े नेता होंगे शादी में शामिल!

अनंत और राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) में सिर्फ बॉलीवुड हस्तियां ही नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों के कई बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है ठाकरे फैमिली, देवेंद्र फड़नवीस और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हो सकते हैं।

3 मेहंदी आर्टिस्ट लगाएंगे राधिका को मेहंदी

दुल्हन राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) को सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा 2 असिस्टेंट्स के साथ मिलकर मेहंदी लगाएंगी। वहीं, वीना की 10 असिस्टेंट मेहंदी आर्टिस्ट फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को मेहंदी लगाएंगे।

radhika mehndi

वीना कई सालों से अंबानी परिवार (Anant-Radhika Wedding) से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने आकाश और ईशा अंबानी की शादी में भी मेहंदी लगाई थी। यही नहीं वीना ऋतिक-सुजैन, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी से लेकर कई बड़े सेलेब्स को मेहंदी लगा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...Chikankari Saree: जाह्नवी कपूर की तरह आप लग सकती हैं चिकनकारी साड़ियों में बेहद खूबसूरत, देखें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Saloni Bhabhi: Mirzapur 3 की सलोनी भाभी रातों रात बन गई तमाम दिलों की रानी, जानें क्‍या है इनकी कहानी?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें