/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gkvBeGj5-nkjoj-10.webp)
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज आकाशवाणी के जरिए मन की बात कार्यक्रम का 127वां एपिसोड है । इस कार्यक्रम में उन्होंने देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किये । दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुनेंगे।
छठ महापर्व पर विशेष संदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YiiEAQK8-WhatsApp-Image-2025-10-26-at-11.20.44-AM.webp)
इस बार के एपिसोड की शुरुआत पीएम मोदी ने छठ महापर्व से की। उन्होंने देशवासियों से इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि छठ महापर्व भारत की सामाजिक एकता और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर समाज के सभी वर्ग एक साथ खड़े होते हैं, जो भारत की एकता का सुंदर उदाहरण है।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान से ऐसे क्षेत्रों में भी खुशियों के दीये जलाए गए जहां पहले माओवादी आतंक का प्रभाव था। इस प्रयास ने स्थानीय लोगों के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद की।
जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी खरीदारी
प्रधानमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव और त्योहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में बढ़ोतरी की बात कही। उन्होंने खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया, जिस पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
इंजीनियर कपिल शर्मा की तारीफ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-26-at-11.20.56-AM-1.webp)
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में झीलों के कायाकल्प अभियान के लिए इंजीनियर कपिल शर्मा और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस अभियान में निगमों और स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि BSF और CRPF ने अपने दस्तों में भारतीय नस्ल के कुत्तों की संख्या बढ़ाई है क्योंकि ये हमारे परिवेश और परिस्थितियों के अनुरूप बेहतर ढल जाते हैं।इस एपिसोड में पीएम मोदी ने त्योहार, स्वदेशी उत्पाद, सामाजिक एकता और भारतीय संस्कृति पर जोर देते हुए लोगों से जुड़े संदेश साझा किए।
पीएम मोदी ने की ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का उल्लेख करते हुए वहां चल रहे एक अनोखे पहल ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना की। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम द्वारा संचालित ये कैफे प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन उपलब्ध कराते हैं। यहां एक किलो से अधिक प्लास्टिक लाने पर लोगों को दोपहर या रात का खाना दिया जाता है, जबकि आधा किलो प्लास्टिक देने पर नाश्ते की व्यवस्था की जाती है। पीएम मोदी ने इसे स्वच्छता और सामाजिक संवेदनशीलता का प्रेरक उदाहरण बताया।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: अक्षरा सिंह ने नहाय-खाय से की छठ पूजा की शुरुआत, सादगीभरे अंदाज ने जीता फैंस का दिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें