Advertisment

Latest Updates: पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, सीएम मोहन यादव मैनिट के तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में होंगे शामिल

Latest Updates 13 September: पीएम नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मैनिट, भोपाल के तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में शामिल होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
PM Modi Manipur visit mp CM Mohan Yadav Manit Tooryanad 25 cm yogi hindi news

Latest Updates 13 September: 13 सितंबर, शनिवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

पीएम मोदी का मणिपुर दौरा

pm narendra modi manipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत मणिपुर के चूड़ाचांदपुर से करेंगे। इसके बाद वे इंफाल के कांगला जाएंगे। पीएम मोदी चूड़ाचांदपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से विस्थापित लोगों से मिलेंगे। इसके बाद प्रमुख राहत एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी आइजोल से दोपहर लगभग 12:15 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। इसका वह अशांति से प्रभावित और विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद राज्य भर में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीस ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग 2:30 बजे कांगला के लिए रवाना होंगे। यहां भी वे घाटी में विस्थापित परिवारों से मिलंगे। कांगला से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होना है। पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे में मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये मूल्य के पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन कर सौगात मिलेगी।

तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन

cm mohan yadav manit

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मैनिट, भोपाल में तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल लव जिहाद केस

love jihad bhopal farhan

भोपाल में लव जिहाद केस में आरोपी फरहान का मकान तोड़ने वाले स्टे पर कोर्ट ने कलेक्टर और तहसीलदार को नोटिस दिया है। शनिवार को जिला प्रशासन को सुबह 11 बजे तक कोर्ट में जवाब देना है। स्टे को लेकर फैसला होगा।

Advertisment

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का स्थापना दिवस

cm yogi lucknow

लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम योगी 298 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। वे लोहिया संस्थान के मरीजों को कई सौगातें देंगे। प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन स्थापित करने के लिए शिलान्यास करेंगे। एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर की बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। लोहिया संस्थान का पांचवां स्थापना दिवस समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM Modi Manipur visit CM Mohan Yadav Manit Tooryanad 25 CM Yogi Ram Manohar Lohia Medical Science Institute inauguration program Asia Cup Bangladesh Vs Sri Lanka 13 september ko kya hoga
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें