/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Manipur-visit-mp-CM-Mohan-Yadav-Manit-Tooryanad-25-cm-yogi-hindi-news.webp)
Latest Updates 13 September: 13 सितंबर, शनिवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-narendra-modi-manipur-300x169.avif)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत मणिपुर के चूड़ाचांदपुर से करेंगे। इसके बाद वे इंफाल के कांगला जाएंगे। पीएम मोदी चूड़ाचांदपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से विस्थापित लोगों से मिलेंगे। इसके बाद प्रमुख राहत एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी आइजोल से दोपहर लगभग 12:15 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। इसका वह अशांति से प्रभावित और विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद राज्य भर में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीस ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग 2:30 बजे कांगला के लिए रवाना होंगे। यहां भी वे घाटी में विस्थापित परिवारों से मिलंगे। कांगला से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होना है। पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे में मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये मूल्य के पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन कर सौगात मिलेगी।
तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-yadav-manit-300x160.webp)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मैनिट, भोपाल में तूर्यनाद 25 कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भोपाल लव जिहाद केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/love-jihad-bhopal-farhan-300x169.webp)
भोपाल में लव जिहाद केस में आरोपी फरहान का मकान तोड़ने वाले स्टे पर कोर्ट ने कलेक्टर और तहसीलदार को नोटिस दिया है। शनिवार को जिला प्रशासन को सुबह 11 बजे तक कोर्ट में जवाब देना है। स्टे को लेकर फैसला होगा।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का स्थापना दिवस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-yogi-lucknow-300x169.webp)
लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम योगी 298 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। वे लोहिया संस्थान के मरीजों को कई सौगातें देंगे। प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन स्थापित करने के लिए शिलान्यास करेंगे। एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर की बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। लोहिया संस्थान का पांचवां स्थापना दिवस समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें