PM Modi Man Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 100वीं कड़ी का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी किया जाएगा. शो का 100वां एपिसोड आज यानी 30 अप्रैल, रविवार को प्रसारित किया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भी इस खास मौके पर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मन की बात कार्यक्रम ने विकास के क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर जागरूक किया है.”
मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड
यूएन ने भी एक ट्वीट में कहा, ‘ऐतिहासिक क्षण के लिए सभी तैयार हैं. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का यूएन मुख्यालय स्थित ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा’.
लाइव प्रसारण 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क में 11:00 बजे होगा शुरू
मन की बात के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे किया जाएगा. रविवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा. उन्होंने कहा, “मन की बात एक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है. यह लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है.”
एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया
‘मन की बात के 100वें एपिसोड के दौरान एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया गया है. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह अपने रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का ‘बेसब्री से इंतजार’ कर रहे हैं. इसके अलावा भारत में भी कई विशेष तरह की तैयारी की गई हैं. यह एपिसोड कई जगहों पर लाइव चलाया जायेगा.
ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी
मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने विशेष तरह की तैयारियां की है. पार्टी की तरफ़ से बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का ज़िम्मा सौंपा गया है. बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मन की बात के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतज़ाम किया है. इसके जरिये कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है. बता दें कि ये कार्यक्रम ठीक 11 बजे शुरू हो जायेगा.
ये भी पढ़ें:
बीच रास्ते में दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार! सुर्खियों में हैरान कर देने वाला मामला