Advertisment

GST Bachat Utsav: PM मोदी ने टैक्स सुधारों को बताया 'बचत उत्सव', 20 मिनट के संबोधन में कहा- भारतीयों के बचेंगे 2.5 लाख

PM Modi Speech Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में देश का संबोधन करेंगे। ये आधिकारिक नहीं है कि सीएम मोदी किस विषय पर बात करेंगे। हालांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी की नईं दरें जो हाल ही में लागू हुई थी पर बात कर सकते है।

author-image
Shaurya Verma
PM Modi Live Speech Today Prime Minister Narendra Modi desh ke naam sambodhan hindi news zxc (1)

PM Modi Speech Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कल से लागू होने वाले नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों का विवरण साझा किया। उन्होंने इसे 'नागरिक देवो भवः' के मंत्र के साथ देश की समृद्धि और आर्थिक वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही यह भी बताया कि यह सुधार देश के हर नागरिक के लिए आसान और लाभकारी होंगे, जिससे मध्यम वर्ग, गरीब, व्यापारी और उपभोक्ता सभी को फायदा मिलेगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1969734780234416626

5:18 PM  
Image

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जाने-अनजाने में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं। हमारी जेब में कंघी देशी है कि विदेशी है, हमें पता ही नहीं। अब हमें इससे मुक्ति पानी होगी। हमें वो चीजें खरीदनी होंगी जो भारत में बनी हो, जिसमें हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना हो, हमें देश के घरों को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान की बिक्री भी करता हूं। ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए। जब ये होगा तो भारत तेजी से विकसित होगा। मेरा आज सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान के साथ, स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन को गति दें। पूरी ऊर्जा और उत्साह से। निवेश के लिए माहौल बनाएं, जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढेंगे तो विकसित भारत का सपना पूरा होगा। इसी के साथ मैं इस बचत उत्सव की अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं।

5:15 PM 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश को आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। जो भी जरूरतें देश में पूरी हो सकती हैं, उन वस्तुओं का उत्पादन हमें भारत में ही करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने और नियम-प्रक्रियाएं आसान बनने से देश के एमएसएमई, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बड़ा लाभ होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी, टैक्स का बोझ घटेगा और इस तरह उन्हें डबल फायदा मिलेगा।

Advertisment

मोदी ने एमएसएमई उद्यमियों से उम्मीद जताई और कहा कि जब भारत समृद्धि के शिखर पर था, तब देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार लघु और कुटीर उद्योग ही थे। भारत की मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी पूरी दुनिया में सराही जाती थी।

उन्होंने आह्वान किया कि हमें उस गौरवशाली परंपरा को फिर से जीवित करना है। भारत के उद्योग ऐसे उत्पाद बनाएं जो दुनिया में सबसे बेहतर हों और गुणवत्ता के हर पैमाने पर खरे उतरें। हमारे उत्पाद न सिर्फ घरेलू जरूरतें पूरी करें बल्कि विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाएं।

5:13 PM 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि दुकानदार भाई-बहन जीएसटी सुधार को लेकर उत्साह में है। वे इसके फायदों को ग्राहकों को पहुंचाने में जुटे हैं। हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमें आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। जो देश के लोगों की जरूरत है, जो हम देश में बना सकते हैं, वो हमें देश में ही बनाना चाहिए।

Advertisment

5:12 PM  

— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों ने गरीबी पर विजय पाई है। गरीबी से बाहर निकलकर यह बड़ा समूह आज नियो मिडिल क्लास के रूप में उभर रहा है, जो देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है। इस वर्ग की अपनी महत्वाकांक्षाएं और सपने हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स-मुक्त कर मध्यमवर्ग को बड़ा तोहफ़ा दिया। जब 12 लाख तक के वेतन पर टैक्स शून्य हो जाए, तो मिडिल क्लास को काफी राहत मिलती है। अब सरकार का फोकस गरीब और नियो मिडिल क्लास पर है।

Advertisment

मोदी ने कहा कि इस वर्ग को अब डबल बोनांजा मिल रहा है। एक ओर जीएसटी दरें कम हुई हैं, दूसरी ओर टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है। इससे नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना और आसान हो जाएगा। घर बनाना हो, स्कूटर या कार खरीदनी हो—इन सब पर पहले से कम खर्च करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, यात्रा करना भी सस्ता होगा क्योंकि होटल के कमरों पर जीएसटी घटा दिया गया है।

5:10 PM 

GST बचत से त्योहारों में सबका मुंह मीठा होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश ने उन्हें 2014 में अवसर दिया, तो उनकी सरकार ने जीएसटी को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों की हर शंका का समाधान किया और सभी को साथ लेकर आज़ाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा टैक्स सुधार संभव बनाया। यह केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों का ही नतीजा था कि देश दर्जनों अलग-अलग करों के जाल से मुक्त हो पाया और पूरे देश के लिए एक समान व्यवस्था लागू हुई। इसी के साथ वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार हुआ।

मोदी ने कहा कि सुधार (Reform) एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। समय के साथ जब देश की ज़रूरतें बदलती हैं, तो नए सुधार भी अनिवार्य हो जाते हैं। इसी सोच के तहत सरकार ने अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू किए हैं।

नए बदलावों के अनुसार अब केवल दो टैक्स स्लैब — 5% और 18% रहेंगे। इससे आम लोगों को सीधा फायदा होगा। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे खाद्य सामग्री, दवाइयां, टूथब्रश-पेस्ट और बीमा सेवाएं अब या तो टैक्स-फ्री होंगी या सिर्फ 5% टैक्स स्लैब में आएंगी। जिन वस्तुओं पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से लगभग 99% वस्तुएं अब 5% टैक्स की श्रेणी में आ गई हैं।

5:07 PM

भविष्य को देखते हुए नया जीएसटी रिफॉर्म 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले जब किसी कंपनी को अलग-अलग राज्यों में माल भेजना होता था, तो न जाने कितने चेक पोस्ट पार करने पड़ते थे और कितने फॉर्म भरने पड़ते थे। हर राज्य में टैक्स के अलग-अलग नियम लागू होते थे।

उन्होंने बताया कि 2014 में जब उन्हें प्रधानमंत्री का दायित्व मिला था, तब एक विदेशी अखबार में एक कंपनी का दिलचस्प उदाहरण छपा था। उस कंपनी ने कहा था कि अगर उन्हें बेंगलुरु से 570 किलोमीटर दूर हैदराबाद सामान भेजना होता, तो यह इतना कठिन था कि वे पहले बेंगलुरु से माल यूरोप भेजना आसान समझते थे और फिर यूरोप से वही माल हैदराबाद मंगवाना पसंद करते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि यह उदाहरण दिखाता है कि टैक्स और टोल के जंजाल ने देश को किस तरह परेशान कर रखा था। लाखों कंपनियां और व्यापारी रोज इन समस्याओं से जूझते थे और अंततः यह अतिरिक्त खर्च आम उपभोक्ता और गरीब जनता को ही उठाना पड़ता था। इसलिए देश को इस जटिल कर व्यवस्था से निकालना बेहद जरूरी था।

5:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। उन्होंने सभी देशवासियों को नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये बदलाव भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई ऊंचाई देंगे। इससे कारोबार और आसान होगा, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का अवसर मिलेगा।

मोदी ने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में जब जीएसटी सुधारों की शुरुआत हुई थी, तब भारत ने एक नया इतिहास रचा था। उस समय देश के व्यापारी दर्जनों अलग-अलग करों—जैसे एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट और सर्विस टैक्स—के जाल में उलझे हुए थे। जीएसटी ने इन जटिलताओं को समाप्त कर एकीकृत कर प्रणाली की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

5:03 PM

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी, सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा। यानी त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा।

5:01 PM

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय देशवासियों नमस्कार। कल से नवरात्र शुरू हो रहा है। आप सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं। नवरात्र के प्रथम दिवस सूर्योदय के साथ ही नेकस्ट जेनरेशन जीएसटी रिफाॅर्म्स शुरू हो जाएंगे। जीएसटी बचत महोत्सव शुरू हो रहा है।

Narendra Modi Speech Today PM Modi Speech LIVE PM Modi Address to Nation Prime Minister Modi Announcement Modi 5 PM Speech Live GST New Rates 2025 Modi Live Updates PM Modi GST Reforms Speech Atmanirbhar Bharat announcement Swadeshi call by PM Modi India US relations Modi speech H-1B visa concerns India US American tariffs on India trade Congress reaction to PM Modi speech PM Modi Speech Today Live Updates: GST Bachat Utsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें