भोपाल। PM Modi Live Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं। सुबह 8.35 बजे वे दिल्ली से रवाना होकर 9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से स्टेट हैंगर से सड़क मार्ग से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। मौमस में खराबी के कारण चौपर के उड़ान भरने में परेशानी के चलते यह फैसला लिया गया। पीएम मोदी की सुरक्षा की दृष्टि से लालघाटी से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सड़क मार्ग को ब्लाक कर दिया गया। यहां देखिए भोपाल में पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट लाइव कार्यक्रम…
8.35: पीएम मोदी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए
9.50: पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे
10.14: भोपाल एयरपोर्ट स्टेट हेंगर से सड़क मार्ग के जरिए पीएम मोदी का काफिला रानी कमलापति रलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।
10.30: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
10.30: पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और एमपी के सीएम शिवराज सिंह हैं।
10.40: पीएम नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से भेंट की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें पेंटिंग्स दिखाई। पीएम ने इस दौरान बच्चों से बात भी की। पीएम से मिलकर बच्चे बहुत खुश नजर आए।
10.52: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -01 से पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
10.53: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाते ही वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। भारतीय परंपरा के अनुसार ट्रेन पर स्वास्तिक बनाया गया था। फूलमाला पहनाई गई थी।
11.00: पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए।
11.08: पीएम नरेंद्र मोदी लाल परेड ग्राउंड पहुंचे। उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
11.16: पीएम नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की।
11.15 से 12.15 बजे तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। PM ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़- केएसआर बेंगलुरु और गोवा -मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। मध्यप्रदेश के लिए दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेनें एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
-ऑटोमेटिक स्लाइट डोर, ऑटोमेटिक फुट रेस्ट
-हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स
-32 इंच की टीवी स्क्रीन
-पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फायर सेंसर
-जीपीएस और कैमरे
-कवच नाम का सेफ्टी फीचर
-सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में सीट नंबर
-इंटेलिजेंस ब्रेकिंग सिस्टम
वंदे भारत ट्रेन में कुल सीटें?
-530 सीटें- 8 कोच में रहेंगी
-52 सीटें- एक्जीक्यूटिव क्लास में
-88 सीटें- सी-1, सी-7 कोच में
-390 सीटें- सी-2, सी-3, सी-4, सी-5, सी-6 में
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग (समय सारणी)
जबलपुर-RKMP वंदे भारत (20174)-
जबलपुर से 06:00 बजे
नरसिंहपुर: सुबह 6.55 बजे
पिपरिया: सुबह 7.55 बजे
इटारसी: सुबह 8.55 बजे
नर्मदापुरम :सुबह 9.23 बजे
रानी कमलापति :सुबह 10.35 बजे
RKMP-जबलपुर वंदे भारत (20173)-
रानी कमलापति : शाम 07:00 बजे
नर्मदापुरम:शाम 7.51 बजे
इटारसी: रात 8.15 बजे
पिपरिया: रात 9.15 बजे
नरसिंहपुर: रात 10.15 बजे
जबलपुर: रात 11.35 बजे
यह भी पढ़ें-
High Court on Adipurush: फिल्म मेकर्स पर बिफरा हाईकोर्ट, क्या दिखाना चाहता है आखिर सेंसर बोर्ड
Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, बरामद हुआ गोला-बारूद
Suraj Kumar Accident: भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए एक्टर सूरज कुमार, काटना पड़ा दाहिना पैर
Air India News: मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान यात्री की करतूत, आप हो जाओगे हैरान