/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-launch-Bihar-Mukhyamantri-Mahila-Rojgar-Yojana-India-Sri-Lanka-match-Asia-Cup-UP-Cabinet-meeting-26-September-hindi-news.webp)
Latest Updates 26 September: 26 सितंबर, शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-bihar-300x216.webp)
बिहार की लाखों महिलाओं के लिए दिवाली से पहले खुशियों की बारिश होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 सितंबर) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।
एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-sri-lanka-asia-cup-300x187.webp)
एशिया कप के सुपर-4 में आखिरी मैच 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होगा। भारत फाइनल में है और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। श्रीलंकाई टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। वहीं भारत फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेगा। मैच रात 8 बजे दुबई में मैच होगा।
मंडीदीप में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण का दूसरा दिन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/prahlad-singh-patel-raisen-300x169.webp)
रायसेन के मंडीदीप में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण का दूसरा दिन है। श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल HEG में मौजूद रहेंगे। ये प्रशिक्षण विशेष रूप से कारखानों के सुरक्षा अधिकारियों और प्रबंधन के लिए रखा गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का खजुराहो दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jitu-khajuraho-300x169.webp)
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी छतरपुर के खजुराहो का दौरा करेंगे।
यूपी में CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yogi-cabinet-meeting-up-300x169.webp)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार, 26 सितंबर की शाम को 5 बजे लोक भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें पिछले शैक्षिक सत्र के उन 6 लाख स्टूडेंट्स को सरकार दीपावली गिफ्ट दे सकती है, जो वजीफे से वंचित रह गए हैं। इन छूटे हुए छात्रों को सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इसको स्वीकृति मिलने के बाद आवेदन की समय सारिणी घोषित होगी और पोर्टल फिर खोला जाएगा।
सीएम योगी 4 लाख स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप
26 सितम्बर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें