Advertisment

PM Modi Ki Hatya : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पटेरिया के बयान से मची हलचल ! पीएम मोदी की हत्या के बयान का वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
PM Modi Ki Hatya : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पटेरिया के बयान से मची हलचल ! पीएम मोदी की हत्या के बयान का वीडियो वायरल

पन्ना। PM Modi Ki Hatya इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के पन्ना से सामने आ रही है जहां पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहने की नसीहत दी है। बताते चलें कि, इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

जानिए क्या है विवादित बयान 

आपको बताते चलें कि, सामने आए बयान में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहते सुना जा सकता है कि, मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि बाद में नेताजी वीडियो में हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं हत्या मतलब हार। बता दें कि, यह बयान बीते दिन रविवार को पवई की कांग्रेसी कार्यकर्ता मंडल की बैठक में कहा है।

[video width="640" height="368" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/cp8ZHajrO2qHsutZ.mp4"][/video]

स्पष्टीकरण देते हुए आया बयान

आपको बताते चलें कि, स्पष्टीकरण देते हुए पटेरिया ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कार्ड वितरण के दौरान का वीडियो है इस वीडियो में मेरे द्वारा मोदी की हत्या की जो बात है वह गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।मेरा आशय राजनीतिक परिवेश को लेकर था जहां संविधान बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है। अल्पसंख्यकों की दलितों की आदिवासियों की रक्षा करने के लिए और बेरोजगारी हटाने के लिए मोदी को पराजित करना आवश्यक है। मेरा आशय मोदी की हत्या को लेकर बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया है।

Advertisment

मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस की सोच मुसोलिनी जैसी है। कांग्रेस पूरी तरह निराशा में डूबी हुई है और वह कई राज्यों में जीरो पर आ गई है। उन्होंने ये भी कहा कि राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह का पलटवार

यहां पर सामने आए विवादित बयान पर भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह का पलटवार सामने आया है, जिसमें ये कहा-मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री के विरुद्ध बयान अक्ष्मय अपराध है। राजा पटेरिया अपने आपको विक्षिप्त घोषित भी कर दें तब भी इस अपराध से बचने नहीं चाहिए। मैं एमपी सरकार से निवेदन करता हूं,की शीघ्र और सख्त कार्रवाई राजा पटेरिया के खिलाफ की जाए।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/pJeQleyaifD8cjDN.mp4"][/video]

Advertisment

सीएम शिवराज का पलटवार

यहां पर सीएम कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कांग्रेस के लोग मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते हैं इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। ये घृणा की अति है, कांग्रेस के असली भाव अब प्रकट हो रहे हैं।

Congress bjp narottam mishra PM Modi Murder Raja Pateria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें