कर्नाटक। PM Modi Karnataka security lapse दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में आज चुक हुई, जब एक व्यक्ति ने उनके काफिले की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उस व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया। कर्नाटक में पीएम की सुरक्षा में दूसरी बार यह चूक हुई है। करीब तीन महीने पहले भी हुबली में हुए एक कायक्रम के दौरान भी उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी।
#WATCH कर्नाटक: दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में आज चुक हुई, जब एक व्यक्ति ने उनके काफिले की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उस व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया।
(पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है।) pic.twitter.com/nzTegMKZQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
कर्नाटक में दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पीएम की तरफ भागे शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, यहां शनिवार को पीएम मोदी का रोड शो चल रहा था, इसी दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक शख्स पीएम मोदी की तरफ दौड़ता दिखाई दिया। हालांकि, सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों व स्पेशल कमांडो ने उसे रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को कर्नाटक दौर पर हैं। यहां मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर पीएम कर्नाटक के लोगों से भाजपा को जिताने का आग्रह कर रहे हैं। यहां उन्होंने विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहला काम कर्नाटक को जोड़-तोड़ की राजनीति से बाहर लाना और उसे तेज गति से आगे ले जाना होना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उसके नेता चुनाव से पहले झूठी गारंटी का थैला लेकर घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और भारत कर्नाटक की ओर देख रहा है।